हजारीबाग: बेटी की डोली व पिता की अर्थी उठी साथ-साथ, बेटी की विदाई से पहले हुई पिता की मौत

हजारीबाग: बेटी की शादी में अचानक पिता की तबीयत खराब हुई। मामला झारखंड के हजारीबाग का है। इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर गांव में देर शाम सत्येंद्र मेहता उर्फ कारू की बड़ी बेटी अंशु की शादी की तैयारी चल रही थी। घर में सभी खुश थे। अचानक लड़की के पिता सत्येंद्र की तबीयत बिगड़ने लगी। दो बार उल्टियां हुई और अचानक वो जमीन पर गिर पड़े। परिजन तुरंत उन्हें लेकर हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भागे। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बेटी ने मंदिर में लिए सात फेरे

बेटी सात फेरे की तैयारी कर रही थी उधर पिता की जान चली गयी। घर खबर पहुंची तो खुशी का माहौल मातम में बदल गया। परिजनों ने फैसला लिया कि बेटी की शादी तय है तो होगी ही । दुल्हन को बरका खुर्द शिव मंदिर ले जाया गया, जहां दूल्हा विकास के संग अंशु की शादी हुई। मंदिर से ही बेटी की विदाई हुई और इधर पिता की अर्थी उठी।

परिजनों ने बताया कि कारू घर का अकेला कमाऊ सदस्य था। उसपर बुजुर्ग पिता नागेश्वर मेहता, मां शारदा देवी समेत 2 पत्नियों और 4 बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेवारी थी । पिता के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी उठाने वाला कोई नहीं है। सत्येंद्र मेहता उर्फ कारू ही पूरे परिवार का पेट पालते थे। बुजुर्ग पिता नागेश्वर मेहता, मां शारदा देवी समेत 2 पत्नियों और 4 बच्चे की जिम्मेदारी कारु के कांधे पर थी। कारू उर्फ सत्येंद्र की 2 पत्नियां हैं। पहली पत्नी कबूतरी से कोई संतान नहीं होने पर कारू ने गीता से दूसरी शादी की थी। इससे 2 पुत्र और 2 बेटियां हैं, जिनमें अंशु बड़ी थी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story