झारखंड टीचर ऑफिसर्स एम्प्लॉइज फेडरेशन (JHAROTEF) की हजारीबाग का चुनाव संपन्न , चार्टर ऑफ डिमांड के लिए काम करने का किया वादा

हजारीबाग । झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एण्ड एम्प्लॉइज फेडरेशन (JHAROTEF) के जिला कार्यकारिणी हजारीबाग के लिए जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, जिला कोषाध्यक्ष तथा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा का चुनाव स्थानीय जिला +2 विद्यालय, हजारीबाग में संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री प्रकाश कुमार तथा श्री रंजीत कुमार वर्मा, सचिव पद के लिए श्री किशोरी महतो, श्री संजय कुमार तथा श्री संजय चंद्र, कोषाध्यक्ष पद पर श्री कृपेश कुमार तथा श्री गणेश कुमार , महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा पद पर श्रीमती अख्तरी खातून तथा श्रीमती राखी सिंह प्रत्याशी के रूप में चुनाव के मैदान में थे।

चुनाव के शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष संचालन के लिए शिक्षक, जनसेवक, पशु चिकत्सक तथा पुलिस विभाग से मतदान अधिकारी तथा चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। ये सभी पदाधिकारी राज्य के रामगढ़, रांची और कोडरमा जिले से थे। श्री आनंद किशोर साहू (प्रांतीय संयोजक,JHAROTEF) की अध्यक्षता में विशेष पर्यवेक्षक सह चुनाव समिति का गठन किया गया था। समिति के सदस्यों में श्री सुधांशु कुमार सिंह, उप- महासचिव, श्री लोकेश कुमार, संयुक्त महासचिव, श्रीमती सुधा शर्मा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा और श्री मिथिलेश कुमार सहाय, समन्वयक शामिल थे।

सभी विभागों के कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुआ मतदान का समय सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक रखा गया था। मतदान हेतु पांच मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें से चार सामान्य एवं एक महिला मतदाताओं के लिए था। चुनाव का संचालन, निर्वाचन पदाधिकारी, श्री रौशन एलेन मरांडी, संगठन सचिव हजारीबाग जोन ने किया जिसके सहायतार्थ स्थानीय पर्यवेक्षक के रूप में श्री रवीन्द्र चौधरी, श्री अमित राम एवं श्री रामबिलास पासवान को प्रांतीय समिति से नियुक्त किया गया था।

बड़ा हादसा: रामनवमी जुलूस में अनियंत्रित डीजे वाहन पलटी, 2 की मौत ,दर्जनों घायल, हालत गंभीर

ज्ञातव्य हो की NMOPS, झारखंड जो पुरानी पेंशन के लिए आंदोलनरत था एवं इसे झारखंड में बहाल भी करवाया इसे सांगठनिक स्वरूप में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की गरिमामयी उपस्थिति में JHAROTEF के रूप में 9 फरवरी, 2023 को झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (JUT), नामकुम, रांची में प्रांतीय अधिवेशन कर गठित किया गया।

इस महासंघ में सचिवालय, प्रशासनिक सेवा, शिक्षक, पुलिस, अभियंता, पशु चिकित्सक, जनसेवक, जल संसाधन, समाहरणालय, लघु उद्योग, श्रम, स्वास्थ्य के साथ करीब सभी विभागों के सदस्य हैं।

वर्तमान में महासंघ के सामूहिक प्रयास से NPS के तहत रिटायर्ड कर्मियों को OPS हेतु PPO गाइडलाइन जारी करवाया गया, जनसेवकों के घटाए गए वेतनमान को पुनर्स्थापित कराया गया तथा राज्य में कार्यरत एवं रिटायर्ड सभी सरकारी कर्मियों को पांच लाख तक का कैशलेस बीमा उपलब्ध करवाया गया।

महासंघ शिशु शिक्षण भत्ता हेतु प्रयासरत है एवं NSDL में राज्यकर्मियों के मेहनत की कमाई और राज्य के राज्यांश को वापस लाने हेतु संघर्षरत है। इसके अलावा भी चार्टर ऑफ़ डिमांड में और कई योजनाएं एवं मांगे हैं जिनपर आगे कार्य किया जाना हैं। JHAROTEF सभी सेवी वर्ग के संघों का एक महासंघ है जिसकी मूल भावना सरकार से संवाद, सभी संघों में समन्वय एवं आने वाली बाधाओं से संघर्ष है।

चुनाव मतगणना शाम 4 बजे से 6 बजे तक चली। अंतिम परिणाम शाम 6 बजे घोषित किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री रंजीत कुमार वर्मा, सचिव पद पर श्री किशोरी महतो, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा पद पर श्रीमती अख्तरी खातून तथा कोषाध्यक्ष पद पर श्री गणेश कुमार निर्वाचित हुए। प्रांतीय समिति ने विजयी उम्मीदवारों को आगे की जिम्मेदारियों हेतु शुभकामनाएं दी तथा अन्य उम्मीदवारों से आगामी प्रस्तावित जिला अधिवेशन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।

8th Pay Commission : 8वें वेतनमान पर आया बड़ा अपडेट, कर्मचारियों की सैलरी में 40 फीसदी का आयेगा जबरदस्त उछाल, महंगाई भत्ता सहित ये भत्ते भी बढ़ेंगे

Related Articles

close