“बहुत गंदे सर है, गलत-गलत हरकत करते हैं…” हेडमास्टर की करतूत का छात्राओं ने किया शर्मनाक खुलासा, बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा… दिल दहल जा रहा..

बरहेट। ये खबर आपको पढ़ने में जितना शर्मनाक लग रहा होगा!…उससे कहीं ज्यादा शर्मिंदा, हम इस खबर को लिखते हुए महसूस कर रहे हैं। जरा सोचिये, उस स्कूल में पढ़ने भेजने वाले मां-बाप के दिल पर क्या गुजर रही हो, जो अपनी बेटियों को 8 घंटे उन शिक्षकों के हवाले इसलिए करके आते हैं, उनकी बेटी का भविष्य उज्जवल होगा, उनकी बेटी पढ़-लिखकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करेगी, लेकिन वो शिक्षक उन बेटियों को पढ़ाने के बजाय वहशीपने पर उतारू है। पढ़ाने के बजाय वो बेटियों के जिश्म से खेलने की कोशिश करता है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर उन बेटियों के दर्द की खौफनाक कहानी को उजागर किया है।

मामला झाऱखंड के साहिबगंज का है, वो साहिबगंज का बरहेट, जो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने का निर्वाचन क्षेत्र हैं। बरहेट की छात्राओं ने अपनी आपबीती थाना प्रभारी बरहेट को भेजकर शिक्षक के बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांग की है। मामला क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय का है। जहां शमशाद अली बतौर हेडमास्टर पोस्टेड हैं, आरोप है कि शमशाद छात्राओं के साथ गंदी हरकत करते हैं और शिकायत पर टीसी काटकर स्कूल से भगा देने की धमकी देते हैं। बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें छात्राएं रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती बता रही है। छात्राएं वीडियो में उस शिक्षक की करतूत को उजागर करने के साथ-साथ ये गुहार भी लगा रही है कि ऐसे शिक्षक को इस स्कूल में क्या, प्रदेश के किसी भी स्कूल में नौकरी नहीं मिलनी चाहिये।

बाबूलाल मरांडी का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। अब तक हजारों लोग इसे लेकर ट्वीट कर चुके हैं। बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्वीट में कहा है कि …

चुनाव परिणाम शेयर बाजार को नहीं आया पसंद, निवेशकों को 25 लाख करोड़ का नुकसान, 5 ट्रिलियन से नीचे आया बाजार, अडानी सहित इन कंपनियों को भी बड़ा झटका

“यह पत्र एक लाचार पिता ने थाना प्रभारी बरहेट – साहिबगंज को लिखा है। पत्र पढ़कर दिल दहल जा रहा है। आरोप है कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय, का प्रधानाध्यापक मो. शमशाद अली एक छात्रा के साथ यौन शोषण करने का बार बार प्रयास करता है। जब बेटी ने यह बात घरवालों को बताई और बात आगे बढ़ी तो अन्य छात्राओं ने भी आगे आकर अपनी आपबीती सुनाई। (साक्ष्य वीडियो में संलग्न है)। माननीय मुख्यमंत्री जी का यह निर्वाचन क्षेत्र है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जी इस मामले में स्वतः संज्ञान लेंगे और पुलिस को कार्रवाई के लिए कहेंगे। शिक्षक की जाति या धर्म देखकर कार्रवाई में कोताही नहीं होनी चाहिए”

बाबूलाल मरांडी के इस ट्वीट पर काफी कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है। कई लोग हेडमास्टर को तुरंत बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं, तो कई लोग उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। थाने में दी गयी शिकायत के आधार पर कार्रवाई की बात कही जा रही है। इधर सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर दर्जनों छात्राओं के साथ छेड़खानी के आरोप के पिटाई भी की गयी है। छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने घरवालों से की थी. जिसके बाद अभिभावकों ने शनिवार को स्कूल पहुंच कर जमकर हंगामा किया और हेडमास्टर की धुनाई कर दी। वहीं जानकारी मिलते ही बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार दल-बल के साथ स्कूल पहुंचे और पिटाई से घायल हेडमास्टर को इलाज के लिए बरहेट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां फिलहाल हेडमास्टर का इलाज चल रहा है।

Related Articles

close