हेड कांस्टेबल गिरफ्तार : चालान के करोड़ों रूपये गबन करने वाला हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, कोरोना काल में किया था ये कांड

परवल। एक जालसाज हेड कांस्टेबल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल पर करोड़ों रूपये के गबन का आरोप था। रिमांड अवधि के दौरान एसआईटी ने कांस्टेबल से गबन के 61 लाख रुपये बरामद किए हैं। आरोप है कि कास्टेबल ने कोरोना काल में चालान शाखा में फर्जीवाड़ा कर तीन करोड़ 23 लाख का गबन किया था। आरोपित हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया गया था।

आरोपी हेड कांस्टेबल का नाम जनक है, जनक ने यह गबन चालान ब्रांच के तत्कालीन प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल रहते हुए किया। इधर रिमांड अवधि के दौरान आरोपित से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल एवं गबन की गई राशि में से 61 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। बकाया रुपये की बरामदगी के लिए आरोपित को दोबारा से चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही गबन की गयी राशि का और भी खुलासा होगा। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि जिला पुलिस के चालान शाखा में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों के गबन को अंजाम दिया गया है।

जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक जांच का निर्देश दिया। उन्होंने अपनी जांच शुरू की तो पाया कि पुलिस की चालान ब्रांच में वर्ष 2020 के जनवरी माह से 2021 के अगस्त माह तक तकरीबन सवा तीन करोड़ रुपये सरकारी खाते में जमा नहीं कराए गए। यह गबन की गई बकाया राशि की बरामदगी एवं गहन पूछताछ के लिए आरोपित को दोबारा से चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story