हेडमास्टर गिरफ्तार : छात्राओं ने खून से पत्र लिकर मुख्यमंत्री से लगायी थी गुहार, चैंबर में बुलाकर अश्लील हरकत करता था आरोपी हेडमास्टर

गाजियाबाद। छात्राओं ने खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिस हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी थी, उस हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़ व धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ड की थी, जिसमें अब पाक्सो की धारा भी जोड़ी गयी है। पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार किया है।

आरोप है कि हेडमास्टर अलग-अलग बहानों से छात्राओं को कार्यालय में बुलाता था और अश्लील हरकतें करता है। छात्राओं द्वारा मुख्यमंत्री को खून से लिखे पत्र के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विट कर प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी न होने पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस अफसर ने छात्राओं को डांटा और चार घंटे तक थाने पर बैठाए रखा। उन्होंने मामले में तत्काल जांच की मांग कर बहन बेटियों की रक्षा सुनिश्चित करने की बात कही है।

पुलिस ने मामले में पहले छेड़छाड़ और धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। अब जांच के बाद पुलिस ने मामले में पॉक्सो की धारा बढ़ाकर यह कार्रवाई की है। प्राचार्य की शिकायत सुनकर परिजन 22 अगस्त को विद्यालय पहुंचे थे और प्रधानाचार्य की पिटाई कर दी थी। छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में सुशील यादव ने प्रधानाचार्य के खिलाफ केस दर्ज कराया था जबकि प्रधानाचार्य ने स्थानीय पार्षद प्रमोश यादव, अनिल यादव, सुनील यादव, दो गार्ड समेत 60 अज्ञात के केस दर्ज कराया था।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story