महिला बीईओ के साथ हेडमास्टर ने की मारपीट, सर्विस बुक की मार्किंग को लेकर तमतमाये हेडमास्टर ने चैंबर में कर दिया कांड
Headmaster beat up a female BEO, enraged over marking in the service book, the headmaster committed a crime in the chamber

BEO Officer Assault: हेडमास्टर ने महिला BEO को आफिस में घुसकर पीट डाला। हेडमास्टर अपने पदोन्नति की के लिए गोपनीय प्रतिवेदन में सुधार के लिए विकासखंड शिक्षा कार्यालय गये थे।
महिला बीईओ को हेडमास्टर ने गोपनीय प्रतिवेदन में वर्गीकरण को सुधारने को कहा, लेकिन महिला बीईओ ने टालमटोल कर दिया, जिसके बाद हेडमास्टर भड़क गये। पहले तो उन्होंने चैंबर में रखी कुर्सी पटकी और फिर महिला बीईओ को मारते-पीटते टेबल पर पटक दिया।
यहां देखें वीडियो….
छत्तीसगढ़ के रायपुर में महिला बीईओ को हेडमास्टर ने पीटा, टेबल पर उठाकर पटक दिया#Chhattisgarhnews #viralvideo #VideoViral #SuperstarJinDay #Tommavi #GHLimite13 #PremioMultishow pic.twitter.com/jri8He743R
— HPBL NEWS (@HpblNews) December 4, 2024
मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के अभनपुर का है। जहां एक हेडमास्टहर ने महिला बीईओ की चैंबर में ही पिटाई कर दी। इस मामले में महिला अफसर ने हेड मास्टभर राजन बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। जिसके बाद अभनपुर थाना पुलिस ने आरोपी को अरेस्टक कर लिया, हालांकि तुरंत ही उसे जमानत मिल गयी।
जानकारी के अनुसार अभनपुर ब्लॉनक के परसदा मिडिल स्कूरल में पदस्था हेडमास्टनर (Raipur BEO Officer Assault) राजन बघेल अपने किसी काम के लिए बीईओ कार्यालय गए थे।
तभी वे बीईओ धनेश्विरी साहू के केबिन में गए। जहां दोनों के बीच वार्तालाप हुआ। इसी बीच हेडमास्टीर ने फाइल बीईओ को देने का प्रयास किया। तभी बीईओ ने फाइल को हेडमास्टआर की तरफ झटककर पटक दिया। इस पर हेडमास्टकर ने बीईओ के चेहरे पर फाइल फेंककर मार दिया। और मारपीट शुरू कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
बीईओ की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक राजन बघेल के विरुद्ध धारा 115 2, 296, 351 2 के तहत मामला दर्ज कर लिया और उसे अरेस्टक (Raipur BEO Officer Assault) भी कर लिया है। आरोपी पर जो अपराध पंजीवद्ध किया गया था, वह अपराध जमानतीय है। इसी के चलते आरोपी को थाने से जमानत मिली है।
बीईओ से की गाली-गलौज, दबाया गला
बीईओ के केबिन में महिला बीईओ (Raipur BEO Officer Assault) के साथ जैसे ही हेड मास्ट र राजन बघेल ने मारपीट शुरू की, वैसे ही अन्यe स्टादफ ने आकर बीच बचाव किया। इस दौरान हेड मास्टर राजन बघेल ने गाली गलौज की और महिला बीईओ को गला दबाने का भी प्रयास किया। इस बीच अन्यन स्टाकफ हेड मास्टीर को खींचता रहा और वह बीईओ पर थप्पचड़ बरसाता रहा।
अब विभाग को की गयी शिकायत के आधार पर प्रधान पाठक राजन कुमार बघेल को निलंबित कर दिया गया है। संभागीय संयुक्त संचालक ने इस मामले में प्रधान पाठक को सस्पेंड किया है।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा सोंठ अभनपुर में प्रधान पाठक राजन कुमार बघेल पदस्थ थे। तबादले के साथ ही उन्हें बलौदाबाजार में अटैच किया गया है। उन्हें कसडोल के बीईओ आफिस में संलग्न किया गया है।