हेडमास्टर सस्पेंड, 5 शिक्षकों का वेतन रूका: सुबह-सुबह ही इंस्पेक्शन के लिए पहुंच गये ACS, मिली बड़े पैमाने पर गड़बड़ी तो गिरी हेडमास्टर व शिक्षकों पर गाज, देखें वीडियो

हाजीपुर। जब से केके पाठक ने स्कूल शिक्षा की कमान संभाली है, शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सुबह-सुबह अचानक वो स्कूल इंस्पेक्शन पर निकल पड़े। इधर ACS को स्कूल में इतनी जल्दी देख शिक्षकों में हड़कंप मच गया। स्कूल इंस्पेक्शन के दौरान मिली बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के बाद एसीएस ने जहां एक हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया, वहीं 5 शिक्षकों के वेतन रोकने का आदेश दिया।

अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने हाजीपुर एवं राजापाकर प्रखंड के छह विद्यालयों का निरीक्षण किया। विद्यालय में शौचालय की साफ-सफाई नहीं रहने पर नाराजगी प्रकट की। प्राथमिक विद्यालय रजौली के शौचालय में ताला लटका देखकर भड़क गए। बंद कमरे का ताला खुलवा कर देखा तो उसमें कई अनुपयोगी वस्तुओं के साथ बच्चों के खेलने का सामान भी रखा पाया गया।

इसके बाद उन्होंने प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने रंदाहा एवं अजमतपुर सहित कई अन्य विद्यालयों का भी निरीक्षण किया। जानकारों ने बताया कि उनके समस्तीपुर जाने की खबर के बाद सड़क किनारे के स्कूलों में शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने गुरुवार को ही सभी व्यवस्थाओं को ठीक कराया था, लेकिन शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव ने कई विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए कई शिक्षकों पर गाज गिरा दी।

https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1690060345992495104?t=Emp94C-PbvFvmWcw2GHv3w&s=19

इस क्रम में प्राथमिक विद्यालय रजौली में बताया गया कि इस विद्यालय में पांच शिक्षक पदस्थापित हैं, परंतु बच्चों का नामांकन मात्र 80 पाया गया। इस पर उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए तत्काल सभी शिक्षकों का वेतन बंद करने का निर्देश दिया और स्थिति में सुधार नहीं होने और बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि नहीं होने पर वहां से शिक्षकों को अन्य जगह स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। एसीएस ने दो टूक कहा कि सभी विद्यालयों में कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए एवं शौचालय सहित विद्यालय परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना ने बताया है कि मध्य विद्यालय शुभई के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। हाजीपुर सदर प्रखंड के एक विद्यालय पहुंच गए। निरीक्षण के क्रम में मध्य विद्यालय शुभई में मानक के अनुरूप वर्ग संचालन नहीं पाया गया। वहीं, कई अन्य अनियमितताएं भी पाई गईं। इसके बाद उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित करने और उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अपर मुख्य सचिव के विद्यालय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी साथ थे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story