स्वास्थ्य व पेयजल विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, 24 घंटे सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर त्योहारों में स्वास्थ्य, पेयजल व अन्य नागरिक सुविधाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए स्वास्थ्य एवं पेयजल विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इन नंबर पर कोई भी आम नागरिक संबंधित सेवा के लिए संपर्क कर सकते हैं

स्वास्थ्य विभाग

सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन - 9431711098

डीपीएम श्री नीरज कुमार - 7004715475 तथा 9572078294

सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी

डॉ राजकुमार सिंह - 9471119220 तथा 8252708024

सदर अस्पताल प्रबंधक, ताजुद्दीन अंसारी - 6200715590

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या - 1

धनबाद नगर निगम अंतर्गत पाइप लाइन जलापूर्ति के लिए

श्री देवेन्द्र नाथ महतो, कनीय अभियंता - 9835900277

श्री शार्गीर अहमद, परियोजना पदाधिकारी - 7909019575

टॉल फ्री कॉल सेंटर - 9234389777

ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति, नलकूपों की मरम्मती के लिए नोडल पदाधिकारी

गोविंदपुर श्री कुमार आनंद, कनीय अभियंता - 9973032078

एगारकुंड, निरसा व कलियासोल के लिए श्री रतन खलको, कनीय अभियंता -

9431927174

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story