स्वास्थ्य विभाग: परिवार नियोजन कार्यक्रम के विस्तार और अटल मोहल्ला क्लीनिक के कार्यकलाप की सिविल सर्जन की अध्यक्षता में हुई समीक्षा..

जमशेदपुर स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्रों में परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया ।
उन्होंने कहा की लाभार्थियों की बेहतर जानकारी के लिए सभी परिवार नियोजन के अन्य साधन के साथ साथ चल रहे NSV पखवाड़े का उचित रूप से प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए, साथ ही साथ आनेवाले दिनों में NSV पखवाड़ा हेतु लाइन लिस्टिंग और लाभार्थियों को प्रेरित किया जाना चाहिए ।


जिले के शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में मानव संसाधन, बुनियादी ढांचे, आपूर्ति और नियमित एफपी सेवाओं आदि के संदर्भ में शहरी स्वास्थ्य के वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा की गयी। बैठक में अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी जिनमें मुख्यतः आईयूसीडी लगाने के लिए ए.एन.एम. के प्रशिक्षण, महिला आरोग्य समिति का गठन या सक्रियण, कार्य क्षेत्र के अनुसार आशा और ए.एन.एम. द्वारा शहरी मलिन बस्तियों का सूचीकरण करना, आंकड़ों का बेहतर प्रबंधन, सेवा की गुणवत्ता में सुधार तथा समय पर परिवार नियोजन सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल रहा।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय कुमार ने परिवार नियोजन कार्यक्रम में सहियाओं कि सहभागिता के माध्यम से परिवार नियोजन कि उपलब्धि बढ़ाने पर जोर दिया एवम सहीयाओं को नियमित रूप से इंसेंटिव भुगतान हेतु आग्रह किया।
मौके पर उपस्थित शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक श्री मनीष कुमार सिंह ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रतिनिधि को NSV पखवाड़े के दौरान बताये गये लक्ष्य के अनुसार अपने क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक, आशा रैली तथा चलंत वहन द्वारा इसकी जानकारी माइक के द्वारा प्रचार की जाये ।


सभी अंतर को दूर करने और आगे की कार्य योजना के लिए एक रोड मैप तैयार करने की सलाह दी गयी । बैठक के दौरान पी एस आई इंडिया के राज्य से आये श्री सुनील कुमार ने संस्था की जानकारी और योजना बैठक के उद्देश्य और लाभ की जानकारी दी तथा डॉक्टर खुशबु ने शहरी क्षेत्रों में परिवार नियोजन की जागरूकता और इसे सुदृढ़ करने हेतु किये जा रहे प्रयासों को विस्तार से बताया।
बैठक के दौरान अन्य प्रतिभागियों में सदर अस्पताल के प्रबंधक निशांत कुमार कुणाल शहरी प्लानिंग मैनेजर मनीष कुमार सिंह,लोक स्वास्थ्य प्रबंधक श्री सुमन मंडल, सरिता कुमारी, परिमल सिंह सरदार,शहरी डाटा प्रबंधक- दीपक कुमार जिला लेखा प्रबंधक - सुबोध चौधरी, पी०एस०आई इंडिया अखिलेश उपस्थित रहे ।

अटल मोहल्ला क्लीनिक के कार्य कलाप की हुई समीक्षा

सिविल सर्जन सभागार में अटल मोहल्ला क्लीनिक के चिकित्सा पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक किया सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पॉल ने परिवार नियोजन दिवस हर माह के 21 तारीख, मासिक बुजुर्ग दिवस प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को करवाने का निर्देश दिया। उक्त मौके पर जिला आर सी एच पदाधिकारी डॉक्टर रंजीत पांडा के द्वारा सभी कर्मियों को नियमित रूप से क्लीनिक आने का निर्देश दिया गया।

सहिया के माध्यम से अटल क्लीनिक के सेवाओं का प्रचार प्रसार सहिया के माध्यम से करवाने का निर्देश दिया गया को प्रयोग करने हेतु एवम आवश्यक परिवार नियोजन सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, उक्त मौके पर शहरी प्लानिंग मैनेजर, मनीष कुमार सिंह, शहरी डाटा प्रबंधक दीपक कुमार, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल,सरिता कुमारी,परिमल सिंह सरदार,प्रदीप कुमार एवम अटल क्लीनिक कि एएनएम और लैब टेक्नीशियन उपस्थित रहे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story