CM को समन भेजे जाने की बात पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता: नीम, करेला और कुटकी से की ED, CBI, INCOME TAX की तुलना, देखें Video

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की तरफ से समन भेजे जाने के बाद राजनीतिक माहौल गर्म है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने रांची में हुए जमीन घोटाला के सिलसिले में उनसे पूछताछ करना चाहती है। मुख्यमंत्री को 14 अगस्त को तलब किया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। सीएम सोरेन ने इसे उनके खिलाफ एक राजनीतिक साजिश रची जा रही है।

Video: ईडी को लेकर बन्ना गुप्ता का 👇👇

इस बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने ईडी को लेकर एक चौंकानेवाला बयान दिया है, उन्होंने राज्य में ईडी की हो रही गतिविधि और केंद्र के रवैये का जवाब उन्होंने राहत इंदौरी के शेर से दिया। उन्होंने कहा राज्य में ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के नाम पर जुल्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा जुल्म तो है बढ़ता है मिट जाता है, खून तो खून है टपकता है जम जाता है। इसके बाद विपक्ष की ओर से डराने के प्रयास पर कहा कि आपने राहत इंदौरी का शेर सुना होगा गनीमत है सब्र मेरा लबालब है भरा नहीं हूं वो मुझको मुर्दा समझ रहे हैं, उनसे कहो मैं मरा नहीं हूं वो कह रहे हैं मिटा दूंगा नस्ल तुम्हारी उनकी आदत है डराने की, मेरी फिदरत है मैं डरा नहीं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story