स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का बड़ा फैसला: झारखंड में अब गुटखा – पान मसाला का नहीं ले सकेंगे मजा, खरीदे और बेचे जाने वालों पर होगी karwai

Big decision of Health Minister Dr. Irfan Ansari: Now you will not be able to enjoy Gutkha-Pan Masala in Jharkhand, action will be taken against those who buy and sell it.

Ranchi। गुटखा , पान मसाला खाने वाले हो जाएं सावधान क्योंकि झारखंड में अब गुटखा-पान मसाला की बिक्री पर रोक लग गई है. साथ ही दुकान में गुटखा बिकता हुआ पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.



सूबे के स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर जब से डॉ इरफान अंसारी ने पदभार संभाला है तब से उन्होंने एक से बढ़कर एक फैसले लेते नजर आ रहे है। खुद की एक डॉक्टर की तरह पेश करते हुए आम जन के स्वास्थ्य की चिंता करतेभी नजर आते है।इसी कड़ी में उन्होंने पान मसाला गुटखा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि झारखंड में गुटखा पर 2023 तक प्रतिबंध था, लेकिन पिछले एक साल से इसकी खुलेआम बिक्री हो रही थी।

स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के राज्यस्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में चर्चा करते हुए कहा था कि नशीली दवाओं की भी बिक्री पर रोक लगेगी. स्वास्थ्य मंत्री इरफान ने कहा कि सभी सिविल सर्जनों को अपने-अपने जिलों में मेडिकल स्टोरों की जांच करने और नशीली दवाओं की अवैध बिक्री को रोकने के लिए पर्याप्त अधिकार हैं.

उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी दुकान में प्रतिबंधित दवाएं बिकती पाई जाती हैं तो तुरंत दुकान को सील करें और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें. साथ ही उन्होंने सभी सिविल सर्जनों और ड्रग इंस्पेक्टरों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके इलाके में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बिकती पाई गईं तो वे खुद भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे.

क्यों दिया आदेश

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कुछ दिन पहले ही इसको लेकर हिदायत देते हुए कहा था कि झारखंड के युवा गुटखा और तंबाकू उत्पादों के सेवन से शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो रहे हैं, जिसके कारण वे गलत रास्ते पर जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी कि राज्य के युवा नशे के चंगुल में फंसें.

Related Articles