54 स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत: स्कूल में एक के बाद एक बच्चों की बिगड़ने लगी तबीयत….डर के मारे शिक्षक स्कूल छोड़कर भागे….BDO, BEO सहित आला अधिकारी पहुंचे मौके पर …

भागलपुर: मिड डे मील में आये दिन कोई ना कोई लापरवाही सामने आती है। इनसब के बीच एक खबर बिहार के भागलपुर से है। जहां, जगदीशपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सैनो में मध्याह्न भोजन में छिपकिली गयी। उस खाना को खाने के बाद 54 बच्चे बीमार हो गये। बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर ग्रामीणों का गुस्सा स्कूल प्रबंधन पर फूट पड़ा, जिसके बाद स्कूल बंद कर स्कूल प्रबंधन के लोग फरार हो गये। उधर परिजनों ने स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया।

घटना की सूचना के बाद तुरंत ही जगदीशपुर के थाना प्रभारी और बीडीओ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करया। बच्चों की स्थिति अभी सामान्य बताया जा रही है। घटना के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा शांत हुआ। बीडीऔ और बीईओ ने कहा है कि इस मामले में जांच की जायेगी। छिपकली सबसे पहले कक्षा पांच की छात्रा रानी के भोजन की थाली से निकला, तो उसने खाना नहीं खाया. साथ ही उसने सभी को सब्जी में छिपकली गिरने के बारे में बताया, लेकिन तबतक करीब 50 बच्चों ने खाना खा लिया था।

शिक्षकों ने छिपकली गिरने की बात पता चलने पर सबको खाना खाने से रोक दिया। इसके बाद बच्चों की स्थिति पर नजर रखी जाने लगी। जब दो बच्चों ने पेट में दर्द होने की शिकायत की तो शिक्षक उसे लेकर डॉक्टर के पास गये, जहां उसे दवा देकर खतरे से बाहर बताया गया।

धनबाद में बड़ा हादसा : क्लीनिक में लगी भीषण आग... डॉक्टर दंपति समेत पांच लोगों की मौत

Related Articles

close