मिड डे मील खाने से 100 से अधिक बच्चे की तबीयत बिगड़ी, 5 की हालत गंभीर

बड़ी खबर: बगहा में मिड डे मील खाने से 100 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से कुछ बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया तो कुछ बच्चों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इसमें 5 बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे अनुमंडल अस्पताल से रेफर किया गया है।जानकारी के मुताबिक, स्कूल में 443 बच्चे पढ़ते हैं। खाना स्कूल में ही बना था, जिसे एक क्लास के छात्रों को छोड़कर सभी बच्चों ने खाया। वहीं, सूचना मिलने पर बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।

बच्चों ने शिक्षक को बताया कि खाना अच्छा नहीं लग रहा है। सब्जी से पेट्रोल जैसा स्वाद आ रहा है। वहीं, BEO धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि रसोईया ने भोजन को टेस्ट किया था। उसने बताया कि सब्जी का टेस्ट खराब लग रहा था। बावजूद इसके खाना खिला दिया गया।

खाना खाने के बाद उन्हें पेट में दर्द शुरू हुआ और फिर उल्टियां शुरू हो गई। इसके बाद कुछ बच्चों को रामनगर उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं, अन्य बच्चो का इलाज बगहा के अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

2 छात्र की मौत : अलग-अलग घटना में दो छात्र की मौत… कहीं शिक्षक के बेटे की हुई मौत, तो कहीं स्कूल बस से गिरकर छात्र ने तोड़ा दम

Related Articles

close