20 से ज्यादा स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ी, स्कूल में दवा खाते ही उल्टी व सर में चक्कर की शिकायत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

सीतामढ़ी। फाइलेरिया की टेबलेट खाते ही स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी। दो दर्जन से ज्यादा बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला बिहार के सीतामढ़ी का है। बिहार में इन दिनों फाइलेरिया पर नियंत्रण के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत दवाईयां वितरित की जा रही है।

स्कूलों में बच्चों को फाइलेरिया एवं एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का कार्यक्रम हो रहा है। इसी दौरान डुमरा प्रखंड के मध्य विद्यालय जवाबीपुर तथा प्राथमिक विद्यालय तलखापुर के दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए। बच्चों में पेट दर्द, सिर दर्द और उल्टी की शिकायत होने पर उन्हें एंबुलेंस से डुमरा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज किया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी डॉ. आरके यादव भी डुमरा पीएचसी पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह दवा पूर्णत: सुरक्षित है। जो बच्चे खाली पेट रहे होंगे, उनमें इस तरह की शिकायत हुई होगी। आपको बता दें कि फाइलेरिया उन्नमूलन को लेकर स्कूली बच्चों में एल्बेंडाजोल की दवा वितरित होती है। हालांकि आये दिन ऐसी शिकायतें मिलती है कि स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी है। अब सीतामढ़ी से भी ये खबरें आयी है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story