सेंट्रल हॉस्पिटल पर संकट : स्वास्थ्य व्यवस्था होगी बदहाल, कर्मचारियों ने बताई ये वजह

धनबाद । सेंट्रल हॉस्पिटल से कर्मचारी खासे नाराज चल रहे हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेंट्रल हॉस्पिटल का अहम योगदान रहा है। जिले के पहले कोविड अस्पताल के रूप में सेंट्रल अस्पताल में ही शुरुवात की गई थी। परंतु अब कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं।चार अप्रैल 2019 को तीन चार महीने के अंदर मांगें पूरी करने का आश्वासन प्रबंधन ने दिया था. सात महीने बाद भी प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके कारण सेंट्रल हॉस्पिटल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ में प्रबंधन के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

क्या कहते हैं नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी

नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि पिछले तीन सालों से अस्पताल में नर्सों की कमी है. पूर्व में नर्स की संख्या 200 थी, जो अब घटकर करीब 100 के आस-पास पहुंच गई है. ज्यादातर नर्स रिटायर हो चुकी हैं. नर्सेज की कमी के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में काम करने वाले नर्सेज को बीमार होने के बाद भी छुट्टी नहीं दी जा रही है. नर्सेज के ऊपर मरीजों की देखभाल का काफी दबाव है.

नर्स की बहाली की उठी है मांग

एसोसिएशन के पदाधिकारी ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन नर्सिंग स्टूडेंट से मरीजों की देखभाल करना चाहती है. नर्सिंग स्टूडेंट्स पूरी तरह से जानकार नहीं हैं, उनका कोर्स अभी पूरा नहीं हुआ है. नर्सिंग स्टूडेंट्स से मरीजों की देखभाल करना जान से खिलवाड़ करने जैसा है.

बीसीसीएल प्रबंधन से नर्स की बहाली करने की मांग पिछले दो सालों से की जा रही है, अब तक समाधान नहीं हुआ. हर साल नर्सेज डे पर बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा उन्हें आश्वासन मिलता है. एसोसिएशन ने मांगें पूरी नहीं होने पर स्ट्राइक पर जाने की चेतावनी दी है. अपनी मांगों को लेकर नर्सिंग एसोसिएशन ने शुक्रवार (29 सितंबर) को प्रदर्शन किया है.

सेंट्रल हॉस्पिटल के CHO ने कहा

वहीं मामले को लेकर सेंट्रल हॉस्पिटल के सीएचओ आरके ठाकुर ने बताया कि आउटसोर्सिंग पर नर्सेज की बहाली को लेकर टेंडर प्रक्रिया की गई है. इसका समय 19 सितंबर से 10 अक्टूबर तक है. 10 अक्टूबर के बाद बीसीसीएल टेंडर के तहत एजेंसी का सेलेक्शन करेंगी. चयनित एजेंसी के द्वारा 122 नर्सेज को अस्पताल में बहाल किया जाना हैं. फिलहाल अस्पताल में 107 नर्सेज हैं. इसके अलावे 120 स्टूडेंट्स अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही हैं.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story