Health Tips: चाय के साथ आप भी पीते हैं सिगरेट? जानिये शरीर के लिए कितना बड़ा है खतरा, दो तरह के कैंसर और 10 से ज्यादा बीमारियों के हो सकते हैं शिकार

What happens when you smoke with tea? चाय के साथ सिगरेट का सेवन युवाओं में काफी आम है। लेकिन, चाय और स्मोकिंग का कॉम्बिनेशन (Tea and Cigarette Combination) सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। रिसर्च के मुताबिक मुताबिक अगर स्मोकिंग और ड्रिंक करने वाले साथ चाय का सेवन करते हैं तो इससे आहार नली के कैंसर (Esophageal Cancer) का खतरा 30% तक बढ़ जाता है।

चाय में कैफीन पाया जाता है, जिससे पेट में एक तरह का एसिड बनता है। ये पाचन में सहायक होता है, लेकिन कैफीन की अधिक मात्रा पेट में जाने पर नुकसान पहुंचा सकती है। वहीं, सिगरेट या बीड़ी में निकोटीन पाया जाता है। अगर आप खाली पेट चाय और सिगरेट एक साथ पीते हैं तो सिरदर्द और चक्कर आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

गर्म चाय की वजह से आहार नली की कोशिकाओं (सेल्स) को क्षति पहुंचती है और अगर आप चाय और सिगरेट का साथ-साथ सेवन करते हैं सेल्स डैमेज होने का खतरा 2 गुना बढ़ जाता है। जो कैंसर के रिस्क को और बढ़ा देता है।
चाय और सिगरेट साथ पीने से क्या होता है?
• हार्ट अटैक का खतरा
• पेट का अल्सर
• मैमोरी लॉस
• फेंफड़ो का कैंसर
• गले का कैंसर
• नपुंसकता और बांझपन
• आहार नली का कैंसर
• हाथ पैरों का अल्सर
जो लोग सिर्फ सिगरेट पीते हैं वो भी सेहत के लिए हानिकारक है। धूम्रपान ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट स्ट्रोक के खतरे को बढ़ाता है। कई ऐसे रिसर्च हुए हैं जिनमें सामने आया है कि जो लोग दिन में एक सिगरेट पीते हैं उनमें नॉर्मल लोगों की तुलना में दिल का दौरा पड़ने का खतरा 7% ज्यादा होता है। अगर आपको स्मोकिंग की आदत है तो इससे आपकी उम्र करीब 17 साल तक कम हो सकती है।

दिनभर में 1 सिगरेट भी है नुकसानदायक?
गुरुग्राम के पारस हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ. अमित भूषण शर्मा एक वीडियो में कहते हैं कहते हैं कि मुझसे अक्सर तमाम लोग पूछते हैं कि क्या दिनभर में एक सिगरेट नुकसानदायक है? मेरा जवाब है, बिल्कुल नुकसानदायक है। एक सिगरेट पीने वाले व्यक्ति को भी ब्रेन स्ट्रोक या हार्ट स्ट्रोक की आशंका बढ़ जाती है। ऐसी रिसर्च हैं, जिनके मुताबिक सामान्य व्यक्तियों के मुकाबले दिनभर में एक सिगरेट पीने वालों में हार्ट अटैक की आशंका 7% ज्यादा होती है। इसके अलावा अगर आप चेनस्मोकर हैं तो इससे आपकी उम्र 17 साल तक घट सकती है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story