Health Tips: सभी बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है ये पौधा, फूल से लेकर पत्तियां तक बिमारियां कर देती है छूमंतर, आपके भी घर में…

Hibiscus Benefits: गुड़हल (ओड्रहुल का फूल) का फूल लोग या तो पूजा के लिए लगाते हैं या फिर फूल की खुबसूरती के लिए…। झारखंड बिहार में इसी फूल को ओड्रहुल के फूल के तौर पर भी जाना जाता है। ओड्रहुल के बारे में बहुत कम लोगों को ये पता है कि ये पौधा औषधीय गुणों से भरा हुआ है। यह फूल मंदिरों में भगवान पर चढ़े नजर आ जाते हैं। काली पूजा में इस फूल का खास महत्व होता है। कई लोग इसे जवाकुसुम या जासुन के फूल के नाम से भी जानते हैं।

गुड़हल के फूल (gudhal ka phool) घंटाकार होते हैं। इसे बाग-बगीचे, घर और मंदिरों में लगाया जाता है। गुड़हल का फूल इकहरा, दोहरा, तिहरा, लाल, सफेद या सफेद लाल, बैंगनी, पीला, नारंगी इत्यादि कई रंगों का होता है। इसकी केसर बाहर निकली हुई होती है। सफेद, और सफेद तथा लाल रंग वाला गुड़हल फूल विशेष गुणकारी होता है।

गुड़हल का फूल बालों के लिए बेहद गुणकारी होता है। इसके उपयोग से बालों की कई समस्याओं से निजात मिलती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फूल हमारी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं। अगर आप गुड़हल का फूल से सेहत को होने वाले फायदों से अनजान हैं, तो चलिए जानते हैं इसके कुछ गजब के फायदों के बारे में-

गुड़हल की पत्तियां और फूल हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। क्योंकि इसमें कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो कई बीमारियों में फायदेमंद होते हैं। आयुर्वेद में गुड़हल के पौधे का बहुत महत्व है।गुड़हल की पत्तियां और फूल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। आयुर्वेद के अनुसार गुड़हल का पौधा हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, मोटापा, खांसी, कोलेस्ट्रॉल और बढ़ती उम्र से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों में हमारे लिए बहुत फायदेमंद है।

आयरन की कमी दूर करे
अगर आप एनीमिया की समस्या की समस्या से परेशान हैं, तो इसके लिए गुड़हल का फूल आपके लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। दरअसल, इस फूल में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है, जो शरीर में खून की कमी को दूर करता है। ऐसे में अगर आप भी एनीमिया के शिकार हैं, तो गुड़हल की कलियों को पीसकर इसके रस का नियमित रूप से सेवन करने से फायदा मिलेगा।

वजन घटाने में मददगार
अगर आप लंबे समय से अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो इसमें भी गुड़हल का फूल आपके लिए मददगार साबित होगा। इसके लिए आप गुड़हल की पत्तियों की चाय का सेवन कर सकते हैं। यह चाय न सिर्फ आपको एनर्जी देगी, बल्कि इसे पीने से आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती। साथ ही इससे पाचन क्रिया भी बेहतर होती है। इसके अलावा गुड़हल के फूल का सेवन करने से चर्बी घटती है, जिससे वजन कम होता है।

एंटी एजिंग गुण से भरपूर
बढ़ती उम्र के साथ ही लोग अक्सर एजिंग की वजह से परेशान रहते हैं। खासतौर पर महिलाएं इसे लेकर काफी परेशान रहती हैं। ऐसे में गुड़हल का फूल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इस फूल में भारी मात्रा में एंटी एजिंग तत्व पाए जाते हैं, जो बढ़ती उम्र में भी आपकी खूबसूरती बरकरार रखता है। साथ ही इसकी मदद से फ्री रेडिकल्स से भी निजात मिलती है। ऐसे में अगर आप बढ़ती उम्र में भी जवां नजर आना चाहते हैं, तो गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हाई ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल
अगर आप हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान हैं, तो इसके लिए भी गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फूल में हाई बीपी की समस्या से लड़ने वाले गुण पाए जाते हैं, जिसकी वजह से आपका हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है। ऐसे में अगर आप हाई बीपी के शिकार हैं, तो गुड़हल की चाय पीने से फायदा मिलेगा।

सर्दी और जुकाम में कारगर
विटामिन सी से भरपूर गुड़हल के पत्ते आपकी इम्युनिटी मजबूत करने में भी कारगर होते हैं। अगर आप अक्सर सर्दी जुकाम की समस्या से परेशान रहते हैं, तो इससे निजात पाने के लिए गुड़हल के फूलों का सेवन कर सकते हैं। इसके फूल गले की खराश में भी आराम दिलाते हैं।

अन्य भाषाओं में गुड़हल के नाम (Name of Gudhal in Different Languages)
गुड़हल का वानस्पतिक नाम हिबिस्कस रोजा-सायनेन्सिस (Hibiscus rosa-sinensis Linn., Syn-Hibiscus festalis Salisb. है, और यह मालवेसी (Malvaceae) कुल से है। अड़हुल के अन्य नाम ये भी हैंः-
Gudhal in –
• Hindi – जवा, ओड्रहुल, अढ़ौल, गुड़हल, जवाकुसुम, अड़हुल
• English – शू फ्लावर (Shoe Flower), रोज मैलो (Rose mallow), रोज आफ चाइना (Rose of china), गार्डन हिबिस्कस (Garden hibiscus), चाइना रोज (China rose)
• Sanskrit – औड्रफूल, जपा, अरुण, प्रतिका, अर्कप्रिया, हरिवल्लभ, त्रिसन्ध्या
• Oriya – मोनदरो (Mondaro), ओडोफूलो (Odophulo)
• Kannada – दासणिगे (Dasnigae), दसवला (Dasavala)
• Gujarati – जासुद (Jasud), जासूवा (Jasuva)
• Telugu – दासनी (Dasani), दासनमु (Dasanamu)
• Tamil – सेम्बारुट्टी (Sembarattai), सेवारट्टी (Sevarattai)
• Bengali – ओरु (Oru), जुबा (Joba)
• Nepali – जपा कुसुम (Japa kusum), गुड़हल (Gudahal)
• Marathi – जास्वन्द (Jasavanda), जासवन्दी (Jassvandi)
• Malayalam – चेम्पारट्टी (Chemparatti), शेम्पारट्टी (Shemparatti)
• Arabic – अंघारे हिन्दी (AngharaeHindi)
• Persian – अंगारेहिन्दी (AngaraeHindi)

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story