Health Tips: बायीं करवट करके क्यों सोना चाहिए? दायीं करवट से सोने पर हो सकता है ये नुकसान, ये बीमारी वाले लोग तुरंत जान लें

Best Sleeping Position: लोग करवट लेकर सोना पसंद करते हैं. इस करवट लेने में आपकी अच्छी सेहत का राज भी छिपा हुआ है. दरअसल, कई लोगों का मानना होता है कि दाईं तरफ करवट लेने के बजाय बाईं तरफ करवट लेकर सोना चाहिए. वहीं, कई लोग दाईं तरफ सोने को सही बताते हैं. ऐसे में जानते हैं कि क्या करवट लेने की साइड से शरीर पर कुछ असर पड़ता है और अगर हां, तो किस तरह की करवट लेकर इंसान को सोना चाहिए…

बाईं ओर करवट करके क्यों सोना चाहिए?

गैस और एसिडिटी के रोगी
बाईं ओर सोने से पाचन क्रिया तेजी से काम करता है और फिर जीईआरडी की समस्या को कम करने में मदद मिलती है। जब कोई बाईं ओर लेटता है तो इससे गैस्ट्रिक की समस्या नहीं होती और अपच वाला खाना और खट्टा बाइल जूस लौटकर मुंह में नहीं आता है। इसके अलावा ये गैस और एसिडिटी की समस्या को भी कम करने में मददगार है। तो, इस तमाम कारणों से आपको बाईं ओर करवट करके सोना चाहिए। इसके अलावा बाईं ओर सोने से पाचन क्रिया में तेजी आती है। हमारी छोटी आंत हमारे निचले दाहिने पेट में स्थित इलियोसेकल वाल्व (esophageal valve problems) के माध्यम से अपशिष्ट को हमारी बड़ी आंत में स्थानांतरित करती है। इससे पेट दर्द में कमी आती और आंतों से जुड़ी समस्या भी परेशान नहीं करती है।

दिल के रोगियों को
बाईं करवट सोने से दिल पर प्रेशर कम होता है। ये ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है और दिल की बीमारियों से बचाता है। इस करवट सोने धमनियां स्वस्थ रहती हैं और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है। इसके अलावा अगर आप दिल के बीमारियों के रोगी हैं तो भी आपको बाईं ओर करवट करके सोना चाहिए।

स्लीप एप्निया के मरीज
खर्राटों या स्लीप एप्निया को कम करता है। करवट लेकर सोने से आपकी जीभ आपके गले में जाने से बच जाती है और आपके वायुमार्ग को आंशिक रूप से खोल देती है। इससे स्लीप एप्निया की समस्या से बचाव होता है। तो, इन तमाम कारणों से आपको बाईं ओर करवट करके सोना चाहिए। इसके अलावा पीठ दर्द और हाथों में दर्द जैसी समस्याओं से बचने के लिए भी आपको बाईं ओर करवट करके सोना चाहिए।

डाइजेशन बेहतर होता है
बाईं और करवट लेकर सोने से डाइजेशन सिस्टम बेहतर होता है. एक्सपर्ट का कहना है कि बाईं ओर करवट लेकर सोने से खाने का जो अवशेष बचता है. वह आसानी से छोटी आंत से बड़ी आंत तक पहुंच जाता है. पेट साफ रहता है और अन्य दिक्कतें नहीं होतीं.

लीवर भी रहेगा सेहतमंद
बांए और सेोने से लीवर और किडनी दोनों ही दुरस्त रहते हैं. इस ओर करवट लेकर सोने से लीवर और किडनी पर दबाव नहीं पड़ता. पेट का एसिड ऊपर के बजाय नीचे की ओर जाता है. इससे एसिडिटी की समस्या नहीं बनती.

.
प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए भी फायदेमंद
बाईं और करवट लेकर सोना गंर्भवती महिलाओं के लिए भी फायदेमंद है. विशेषज्ञों का कहना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान बाईं ओर सोने से महिलाओं की कमर पर दबाव कम पड़ता है. साथ ही गर्भाशय और भ्रूण में ब्लड सप्लाई बेहतर हो जाती है. बाईं ओर सोने से सभी न्यूट्रिएंट्स प्लेसेंटा तक भी आसानी से पहुंच जाते हैं.

खर्रांटों की समस्या कम होती है
बाईं ओर करवट लेकर सोने से खर्रांटों की समस्या काफी कम हो जाती है. बाईं करवट लेकर सोने से जुबान और गला न्यूट्रल पोजिशन में रहते हैं. इसकी वजह से सोते समय सांस लेने में कोई परेशानी नहीं होती.

अल्जाइमर का खतरा कम होता है
बाईं ओर सोने से गर्दन और कमर दर्द को राहत मिलती है. वहीं ब्रेन को ब्लड सप्लाई बेहतर होने से मानसिक समस्याओं का खतरा कम हो जाता है. ब्रेन की खतरनाक बीमारी अल्जाइमर होने का खतरा काफी कम हो जाता है.

खुद अनुभव करके देखिए, फायदा है या नहीं?
डॉक्टरों का कहना है कि बाईं और करवट लेकर सोने से बॉडी में जमा होने वाले टॉक्सिंस धीरे धीरे लसिका तंत्र बाहर निकाल देता है. इससे बॉडी को जहरीले तत्वों से राहत मलती है. लीवर और अन्य अंगों पर भी दबाव नहीं पड़ता है. अग्नाश्य से एंजाइम समय से निकलते हैं. इससे खाना भी पच जाता है. डॉक्टरों का कहना है कि पेट की गड़बड़ी वालों को बाईं ओर करवट लेकर ही सोने चाहिए. भविष्य में इसके लाभ वह खुद देख सकते हैं.

दाईं ओर करवट सोने के ये नुकसान हैं
दाहिने यानि दाईं ओर करवट लेकर सोने को डॉक्टर सही नहीं बताते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि दाईं और करवट लेकर सोने से लीवर, अग्नाशय और आंतों की पॉजीशन डिस्टर्ब होती है. इससे लीवर पर नीचे की साइड झुकने का दबाव होता है. वह सही ढंग से काम नहीं कर पाता है. दाहिने करवट सोने से कंधे में दर्द और गर्दन से जुड़ी समस्याएं जन्म ले सकती हैं. खर्रांटों की समस्या भी बढ़ जाती है. डॉक्टरों का कहना है कि बाईं और सोना ठीक नहीं लग रहा है तो पीठ के बल सो सकते हैं.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story