स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल ब्रेकिंग : स्वास्थ्य मंत्री के साथ हड़ताली संगठनों की होगी अहम बैठक अब से कुछ देर बाद….अधिकारी भी रहेंगे मौजूद, स्वास्थ्य विभाग ने मांगों को लेकर फार्मूला किया तैयार- सूत्र

रांची। नियमितिकरण की मांग कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों पर आज कुछ बड़ा फैसला हो सकता है। राज्य सरकार ने अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों की मांगों पर बड़ी बैठक बुलायी है। बैठक में राज्य सरकार की तरफ से स्वास्थ्य और NHM के अधिकारी के साथ-साथ अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मी के प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहेंगे। आज सुबह 11 बजे से ये बैठक विकास आयुक्त के सभागार में होगी। स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में ये बैठक होगी, जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों की नियमितिकरण की मांगों पर विस्तार से चर्चा होगी।

जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के एसीएस और NHM अभियान निदेशक के अलावे संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे। जानकारी मिल रही है कि सरकार ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। राज्य सरकार की तरफ से एक फार्मूला नियमितिकरण के पूर्व रखा जायेगा, अगर हड़ताली प्रतिनिधि उसे स्वीकार करते हैं तो राज्य सरकार उस दिशा में आगे बढ़ेगी।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक दो अलग-अलग प्रारुप तैयार किये गये हैं, लेकिन उससे पहले राज्य सरकार हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों की मंशा जानेगी, ताकि हड़ताल का कोई हल निकाला जा सके। सबसे ज्यादा मुश्किल स्वीकृत पद को लेकर हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इस मसले पर ना तो अकेले कोई निर्णय ले सकता है और ना ही आनन-फानन में इस दिशा में कुछ कदम आगे बढ़ा सकता है।

लिहाजा आज की बैठक में बातचीत अगर तय हो जाती है तो फिर विभाग को नियमितिकरण की फाइल लेकर अलग-अलग विभागों से मंतव्य भी मंगाना होगा। फिलहाल महीने भर से ज्यादा वक्त से ह़ड़ताल कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की वार्ता पर हर किसी की नजर टिकी है।

आज का राशिफल: इन राशियों के जातक आज बहुत बचकर पार करें समय, ये लोग नीली वस्तु रखें पास

Related Articles

close