शिक्षक नियुक्ति पर सुनवाई कल : 15-16 अक्टूबर को जारी हो सकता है शिक्षक भर्ती का रिजल्ट, सुप्रीम कोर्ट में कल होगी बीएड मामले की सुनवाई

पटना। बिहार शिक्षक भर्ती का कल का दिन काफी महत्वपूर्ण है। कक्षा 1-5 तक की कक्षा के लिए बीएड योग्यताधारी को भी शिक्षक बनने का मौका दिए जाने के मामले पर राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। इस पर कल यानि 9 अक्टूबर को सुनवाई होनी है। कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक पद के लिए 3 लाख 90 हजार बीएड योग्यताधारियों ने परीक्षा दी है। अभ्यर्थियों ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपील कर मौका देने की मांग की है। शिक्षक भर्ती परीक्षा के बाद बीएड योग्यताधारी सहित कई बिंदुओं का निराकरण के बाद ही रिजल्ट जारी होना है।

लिहाजा ये माना जा रहा है कि बिहार में शिक्षक भर्ती का रिजल्ट पितृपक्ष के बाद यानि नवरात्र में जारी हो जायेगा । विभागीय सूत्रों के मुताबिक 15 या 16 अक्टूबर को बिहार शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी हो सकता है। विभाग ने परिणाम के बाद तुरंत ही नियुक्ति की तैयारी भी शुरू कर दी है। विभाग की तरफ से इसे लेकर दिशा निर्देश भी सभी जिलों को जारी कर दिया गाय है। आपको बता दें कि शिक्षकों नियुक्ति के लिए 1.70 लाख पदों पर भर्तियां निकाली थी। परीक्षा 24, 25, 26 और 27 अगस्त को हुई थी।

जानकारी के मुताबिक सेंट्रलाइज बायोमीट्रिक तरीके से चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। केंद्रीयकृत तरीके से बायोमेट्रिक प्रणाली से पहचान कर चयनित शिक्षकों को नियुिक्त पत्र दिया जाएगा। ये नियुक्ति पत्र जिला मुख्यालय में दिया जायेगा। नियुक्ति पत्र सॉफ्टवेयर के माध्यम से दिया जाएगा। लिहाजा विभागों को तैयारी का निर्देश शनिवार को ही एसीएस केके पाठक ने दे दिया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story