झारखंड में हिट स्ट्रोक का कहर : लू लगने से दो जवान की मौत

सरायकेला : झारखंड में गर्मी का प्रकोप थमने का नाम नहीं रहा है. प्रदेश के कई जिलों का तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है. वहीं कई इलाकों में इस वजह से गर्म हवा के थपेड़े और लू से आम जीवन अस्तव्यस्त है. सरायकेला में लू इस भीषण गर्मी से दो सीआरपीएफ जवान की मौत हो गयी.

सीआरपीएफ जवान की मौत को लेकर बताया जा रहा है कि ये दोनों जवान मुसाबनी ट्रेनिंग अकादमी स्थित सीआरपीएफ कैंप में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे थे. अपनी ट्रेनिंग के दौरान ही ये दोनों जवान हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गये.

इसके बाद आनन-फानन में उनके साथियों और कैंप में स्थित अधिकारियों की मदद दोनों जवानों को इलाज के लिए मेडिट्रिना अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां गुरुवार को गुरुवार को दोनों जवानों की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मारे गए जवानों में सीआरपीएफ 7वीं बटालियन से गिरिडीह के हवलदार शंभू राम गोल्डी (उम्र 47 वर्ष) और सीआरपीएफ 133 बटालियन से रांची के हवलदार प्रेम कुमार सिंह (उम्र 44 वर्ष) का नाम शामिल है.

वहीं हीट स्ट्रोक से सीआरपीएफ के दोनों जवानों की मौत से जिला पुलिस की चिंता भी बढ़ गई है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story