गढ़वा : फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो डालना पड़ा भारी, सप्लायर सहित 2 गिरफ्तार

गढ़वा : बंशीधर नगर व खरौंधी थाना पुलिस ने एक हथियार सप्लायर सहित दो लोगो को सात चक्रीय देशी रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से दो मोबाइल भी जब्त किया है।

मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस अधीक्षक गढ़वा द्वारा सूचना मिला की सोशल मीडिया फेसबुक में खरौंधी थाना के अरंगी गांव के कसियारवा टोला निवासी नीरज कुमार मेहता के द्वारा अवैध अग्नेशस्त्र के साथ फोटो अपलोड किया गया है।

यहां देखें वीडियो....

उन्होंने बताया कि मेरे नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया जिसमें त्वरित कारवाई करते हुए सोशल मीडिया में वायरल करने वाले नीरज कुमार मेहता से पूछताछ किया गया जिसके आलोक में उसके निशानदेही पर थाना क्षेत्र के आरंगी गांव के गटीयरवा टोला निवासी रीति रौशन उर्फ उपेंद्र मेहता के पास से सात चक्रीय रिवाल्वर तथा दो मोबाइल जब्त किया गया। उन्होंने बताया की गिरफ्तार दोनो अभियुक्त ने बताया की सात चक्रीय रिवाल्वर बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के चचेरिया गांव निवासी खलील खा से खरीदा था।

गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के अनुसार हथियार सप्लायर खलील खान को भी गिरफ्तार किया गया। आयोजित प्रेस वार्ता में भवनाथपुर के पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार, खरौंधी थाना प्रभारी पंकज सिंदुरिया, बंशीधर नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र भगत सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।

गिरफ्तार दो अभियुक्त पूर्व में भी है आर्म्स एक्ट के आरोपी

खरौंधी थाना क्षेत्र के अरांगी गांव के गटियारवा टोला निवासी रीति रौशन उर्फ उपेंद्र मेहता पर खरौंधी थाना में वर्ष 2017 में कांड संख्या 25 धारा (1-बी) ए/26(3)/35 आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज है वही बंशीधर नगर के चचेरिया गांव निवासी खलील खान पर बंशीधर नगर थाना में इसी वर्ष कांड संख्या 159/23 धारा 25(1-बी) ए/26/25बी/31/35 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story