हेमंत कैबिनेट : हेमंत सरकार नये साल के पहले देगी राज्यकर्मियों को तोहफा, कैबिनेट में दो दर्जन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
Hemant Cabinet: Hemant government will give gifts to state employees before the new year, two dozen proposals will be approved in the cabinet.
![](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2024/12/20241223_212120.jpg)
Hement Cabinet Meeting: हेमंत कैबिनेट की अहम बैठक आज होने वाली है। आज की बैठक काफी अहम होने वाली है। चार दिन पहले ही कैबिनेट के एजेंडे को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है। सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में विभागों की तरफ से प्रस्ताव भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि दो दर्जन प्रस्तावों पर आज कैबिनेट की मुहर लगेगी।
चुनाव पूर्व से ही कर्चमारियों का महंगाई भत्ता लंबित है, लिहाजा आज की कैबिनेट में कर्मचारियों के तीन प्रतिशत लंबित महंगाई भत्ते पर मुहर लग सकती है। राज्य सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता पर मुहर लगी तो नये साल में कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन का तोहफा मिलने लगेगा। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 से बढ़कर 53 प्रतिशत हो जायेगा।
वहीं चुनाव पूर्व किये गये घोषणाओं पर भी आज मुहर लग सकती है। सीबीटी की तर्ज पर प्रतियोगी परीक्षा लेने को लेकर भी आज कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा सकता है। आपको बता दें कि नयी सरकार बनने के बाद ये तीसरी कैबिनेट हो रही है।
इससे पहले हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद कैबिनेट की बैठक ली थी, जिसमें आधा दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। वहीं इससे पहले 6 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी। नये मंत्रियों के शपथ लेने के बाद ये पहली कैबिनेट थी। आज तीसरी कैबिनेट होनी है। इस बैठक में 20 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।