हेमंत कैबिनेट की बैठक आज , इन फैसलों पर लगेगी मुहर, किसानों, कर्मचारियों और युवाओं को पहली कैबिनेट में मिलेगी ये सौगात
Hemant cabinet meeting today, these decisions will be approved, farmers, employees and youth will get this gift in the first cabinet.
Hement Cabinet Meeting: झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पहली बार कैबिनेट की बैठक आज होने वाली है। नयी मंत्रीमंडल के साथ इस पहली कैबिनेट में कई अहम फैसले लिये जायेंगे। बैठक की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। बैठक का आयोजन रांची के प्रोजेक्ट भवन में होगा, जिसमें कई बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है। बैठक दोपहर 3 बजे बुलायी गयी है।
आज कैबिनेट में हेमंत सोरेन चुनाव में किये वादों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का फैसला लेंगे। घोषणा पत्र के अनुरूप किये वादों पर मुहर लग सकती है। किसानों की धान खरीदी को लेकर किये वादों पर भी आज मुहर लगेगी। इससे पहले चौथी बार सीएम पद की शपथ लेने के बाद 28 नवंबर को पहली बार कैबिनेट की बैठक की थी. जिसमें उन्होंने कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई थी।
कैबिनेट में मंईयां सम्मान योजना की राशि 2500 रुपये करने, जेपीएससी और जेएसएससी के अंतर्गत होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया को तेज करने समेत कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये। साथ ही केंद्र सरकार के पास झारखंड का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये लेने के लिए कानूनी कार्रवाई करने पर भी सहमति बनी।
पिछली कैबिनेट में ये लिये गये थे फैसले
★झारखण्ड विधान सभा के माननीय सदस्यगण को शपथ या प्रतिज्ञान कराने के लिए प्रोटेम स्पीकर के रूप में प्रो० स्टीफन मरांडी को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।
★ षष्ठम झारखण्ड विधान सभा का प्रथम सत्र दिनांक 09.12.2024 से 12.12.2024 तक आहूत करने का निर्णय लिया गया।
★ मंईयां सम्मान योजना के अन्तर्गत लाभुकों को माह दिसम्बर, 2024 से रु० 2500/- प्रतिमाह का भुगतान सुनिश्चित किए जाने का निर्णय लिया गया।
★ राशि रु० 1,36,000 करोड (एक लाख छत्तीस हजार करोड़) जो केन्द्र सरकार/केन्द्रीय उपक्रम पर बकाया है, उसकी वसूली के लिए विधिक कार्रवाई प्रारम्भ किए जाने का निर्णय लिया गया।
★राज्य की आय में बढ़ोत्तरी के लिए नये स्त्रोत, खनन क्षेत्र में लागू पुराने करो में वृद्धि एवं न्यायिक मामलों में लम्बित वसूली में तीव्रता लाने हेतु वित्त विभाग में एक विशेष कोषांग का गठन किए जाने का निर्णय लिया गया।
★ पुलिस नियुक्ति के लिए भविष्य में होने वाली परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा किए जाने का निर्णय लिया गया।
★ सभी रिक्त पदो पर नियुक्ति के लिए JPSC, JSSC तथा अन्य प्राधिकार, 01 जनवरी, 2025 के पूर्व परीक्षा कैलेण्डर प्रकाशित किए जाने का निर्णय लिया गया।
★ असम के चाय बागान में कार्यरत झारखण्ड मूल के जनजातीय समूह की दशा एवं उन्हें भविष्य में दिये जाने वाले सुविधा के अध्ययन के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल एवं पदाधिकारियों का दल असम जाकर जमीनी स्तर पर अध्ययन कर सरकार को अपना प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्णय लिया गया।