हेमंत कैबिनेट आज: कैबिनेट की बैठक में लगेगी कई बड़े फैसलों पर मुहर, दो दर्जन से ज्यादा एजेंडे रखे जा सकते हैं मंत्रीपरिषद की बैठक में
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी। दोपहर 2 बजे से प्रोजेक्ट भवन में होने वाली इस बैठक में कई बड़े फैसले हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक दो दर्जन प्रस्तावों को आज कैबिनेट में मंजूरी के लिए रखा जा सकता है।
ED की ऊहापोह के बीच होने वाली इस कैबिनेट को काफी अहम माना जाना है। खबर है कि कई विभागों की नियुक्ति नियमावली पर आज की यह बैठक में मुहर लगेगी। वहीं पथ निर्माण विभाग व कार्मिक विभाग से भी आधा दर्जन प्रस्ताव आज की बैठक में रखे जायेंगे।
इस बैठक पर शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों की भी नजर होगी। इसके इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट व पथ निर्माण विभाग के जुड़े कुछ प्रस्ताव भी आज एजेंडा के रूप में कैबिनेट में रखे जा सकते हैं।