झारखंड में हेमंत सरकार? : रुझानों में इंडिया गठबंधन को बहुमत, एनडीए को लगा झटका, देखिये कौन कहां से आगे-कौन पीछे
Hemant government in Jharkhand? : India alliance gets majority in trends, NDA gets a shock, see who is ahead and who is behind
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है। झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं। ज्यादातर सीटों पर इंडिया और एनडीए में कांटे की टक्कर मानी जा रही है। अब से कुछ देर में यह साफ हो जाएगा कि झारखंड में किसकी सरकार बनने वाली है। हालांकि रुझान भाजपा गठबंधन यानि एनडीए के खिलाफ जाता दिख रहा है। इंडिया गठबंधन ने रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया है।
कौन कहां से आगे? (Complete Winner List of Maharashtra Jharkhand Vidhan Sabha Chunav)
महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में बीजेपी का बेहतर प्रदर्शन दिखाई दे रहा है. इसके अलावा इन रुझानों मेम झारखंड में भी बीजेपी गठबंधन आगे है.
• कराड दक्षिण से कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण पीछे चल रहे हैं.
• सरायकेला विधानसभा के पोस्टल बैलट के रुझान में चंपाई सोरेन आगे चल रहे हैं.
• जमशेदपुर वेस्ट से जेडीयू के सरयू राय आगे चल रहे हैं.
• कोपरी-पाचपाखाडी सीट से एकनाथ शिंदे आगे चल रहे हैं.
• नागपुर साउथ वेस्ट सीट से देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे हैं.
• बारामती सीट से अजित पवार 15 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
• वडाला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के कालिदास कोळंबकर 6581 वोट से आगे चल रहे हैं तो वहीं शिवसेना (यूबीटी) की श्रद्धा जाधव पीछे चल रही है.
• माहिम विधानसभा सीट से MNS के अमित ठाकरे पीछे चल रहे हैं.
• रत्नागिरी से शिवसेना (शिंदे) के उदय सामंत ने बढ़त बनाई हुई है.
• कोल्हापुर साउथ से अमल महादेवराव महादिक 5203 वोटों से आगे चल रहे हैं.
• चालीसगांव विधानसभा सीट से मंगेश रमेश चव्हाण 5838 वोटों से आगे चल रहे हैं.
• जामनेर विधानसभा सीट से गिरीश दत्तात्रेय 9924 वोटों से आगे चल रहे हैं.
• कल्याण-पूर्व विधानसभा सीट से सुलभा गणपत गायकवाड 6581 वोटों से आगे चल रही हैं.
• झारखंड की दुमका विधानसभा सीट से बीजेपी के सुनील सोरेन 6635 वोटों से आगे चल रहे हैं.
• जामा विधानसभा सीट से बीजेपी के सुरेश मुर्मू 5467 वोटों से आगे चल रहे हैं.
• गांडेय विधानसभा सीट से कल्पना सोरेन पीछे चल रही हैं.
• वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे पीछे चल रहे हैं.
• धनबाद विधानसभा सीट से राज सिन्हा 12 हजार 881 वोटों से आगे चल रहे हैं.
• रांची से चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह 5631 वोटों से आगे चल रहे हैं.
• बोरियो विधानसभा सीट से धनंजय सोरेन 4827 वोटों से आगे चल रहे हैं.
• बरहेट विधानसभा सीट से हेमंत सोरेन 5908 वोटों से आगे चल रहे हैं.
• सुनीता चौधरी रामगढ़ से आगे
• सुनीता चौधरी रामगढ़ से आगे बरकट्ठा में पहले राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है।
• झामुमो के धनंजय सोरेन भाजपा के लोबिन हेंब्रम से आगे चल रहे हैं।
• झारखंड के झरिया से भाजपा की रागिनी सिंह आगे
• तोरपा सीट से झामुमो प्रत्याशी सुदीप गुड़िया 3466 वोटों से आगे चल रहे हैं. खूंटी सीट से झामुमो प्रत्याशी राम सूर्या मुंडा पहले राउंड की गणना में 1448 वोटों से आगे चल रहे हैं
• बसंत सोरेन भी शुरुआती गिनती में पीछे हो गये हैं।
• कल्पना सोरेन भी पीछे चल रही है।