झारखंड : गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ हेमंत सरकार ने लिया बड़ा ऐक्शन !
झारखंड के कोयला नगरी धनबाद में गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम से खौफ का माहौल बनता जा रहा है. भले ही प्रिंस खान दुबई में जाकर छिपा है उसके बावजूद धनबाद में प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी,वसूली और हत्याओं का मंजर बना हुआ है. इस बार प्रिंस खानके गुर्गों ने धनबाद के डॉक्टरों को निशाने पर लिया है. बार-बार डॉक्टरों को रंगदारी के लिए कॉल आ रहे हैं जिससे धनबाद के डॉक्टरों में भय छा गया है.
बीते गुरुवार को धनबाद समेत राज्य भर में बढ़ रहे अपराध के खिलाफ झरिया की विधायक रागनी सिंह ने विधानसभा सभा में खुल कर बात रखी थी। वहीं दूसरे दिन धनबाद के वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान ने धनबाद के 20 से 25 डॉक्टरों से फोन पर रंगदारी की मांग की है.
प्रिंस खान के कथित गुर्गे मेजर ने बारी-बारी से धनबाद के डॉक्टरों को फोन करके और मैसेज के माध्यम से लाखों रुपए की रंगदारी की मांग कर रहा है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। प्रिंस खान के नाम से दी जा रही इस धमकी से परेशान डॉक्टरों ने गुरुवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा और निरसा विधायक अरूप चटर्जी के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। सीएम से बातचीत के दौरान धनबाद के डॉक्टरों और विधायकों के साथ स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी भी थे.
ऐसे आतंक के माहौल में चिकित्सक इलाज बंद कर धनबाद छोड़ने का विचार कर रहे हैं। डराने-धमकाने की रणनीति से चिकित्सकों के बीच भय का माहौल पैदा हो गया है। पूर्व में इस विषय से स्थानीय प्रशासन को भी अवगत कराया गया था। प्रशासन ने चुनाव के बाद इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई भी उचित कार्रवाई नहीं हुई.
प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से कहा कि आपने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का वादा किया है। संगठित अपराधी धनबाद के लिए अभिशाप बने हुए हैं। धनबाद में एटीएस का गठन कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो, ताकि चिकित्सक वर्ग भयमुक्त माहौल में काम कर सके। सीएम ने इस पर यथोचित प्रभावी कदम उठाने का भरोसा दिया.
डॉक्टरों की शिकायत पर सीएम ने फौरन डीजीपी अनुराग गुप्ता को मामले में संज्ञान लेकर प्रिंस खान गिरोह पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। डीजीपी ने सुरक्षा एजेंसियों को सक्रिय किया है। विधानसभा चुनाव के पहले से ही लगातार प्रिंस खान का मेजर डॉक्टरों को फोन और मैसेज कर रहा है। डॉक्टरों ने इस संबंध में दो दिन पहले धनबाद क्लब में आईएमए के डॉ एके सिंह की अगुवाई में बैठक की। बैठक के बाद डॉक्टरों ने धनबाद, निरसा और झरिया विधायक को पूरे मामले की जानकारी दी.
डॉक्टरों ने झरिया विधायक रागिनी सिंह को भी इस संबंध में सूचना दी। झरिया विधायक रागिनी सिंह ने विधानसभा में प्रश्नकाल में मामला उठाया। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने उन्हें लिखित में देने को कहा. धनबाद के लिए प्रिंस खान अब नासूर बनते जा रहा है। दुबई में बैठ कर उसने धनबाद को अस्थिर कर दिया है। प्रिंस खान ने बुधवार को ही गया स्थित महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी मामले में सफाई देते हुए कहा था की वह धनबाद के कोयला लोहा कारोबारियों से केवल रंगदारी मांगता है। वह आतंकवादी नहीं है। पिछले साल प्रिंस खान के गुर्गे को गोली लगने और बंगाल से उसके कथित मेजर की गिरफ्तारी के बाद वह कुछ महीनों तक शांत रहा। इसके बाद उसने फिर फन उठा दिया है। लगातार फोन पर रंगदारी मांगी जा रही है। ऑडियो जारी कर वह बार-बार प्रशासन को चुनौती दे रहा है.
रिपोर्ट्स की माने तो प्रिंस खान के प्रत्यर्पण के लिए झारखंड सीआईडी लगातार सीबीआई को पत्र लिख रहा है। सीबीआई ने भी इंटरपोल से संपर्क कर प्रिंस को दबोचने में सहयोग करने की मांग की है। इधर, प्रिंस के सिर पर इनाम भी जारी है। वहीं उसका पासपोर्ट रद्द कर उसके खिलाफ रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है। हालांकि उस पर इन कार्रवाइयों से अंकुश नहीं लग पाया है। यही वजह है की प्रिंस खान सात समंदर पार बैठकर धनबाद के लोगों में दहशत फैला रहा है।