झारखंड : एल खियांग्ते बने JPSC के नए अध्यक्ष…हेमंत सरकार ने लगायी मुहर

Jharkhand: L Khiangte becomes the new chairman of JPSC...Hemant government approves

एल खियांग्ते को जेपीएससी का नया अध्यक्ष बना दिया गया है. राज्य सरकार ने एल खियांग्ते के नाम का प्रस्ताव भेजा था. जिस पर राज्यपाल संतोष गंगवार ने मुहर लगा दी है.

बता दें कि राज्यपाल ने इस नियुक्तित के साथ आसा व्यक्त की कि इससे राज्य के नियुक्ति प्रक्रिया तेज होगी और आयोग द्वारा सभी परीक्षाओं का संचालय निर्धारित कैलेंडर के अनुसार समयबद्ध और सुचारू रूप से किया जाएगा. इसके अलावे राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि आयोग की कार्यप्रणाली में गति और पारदर्शिता आयेगी.



गौरतलब है कि 24 अगस्त को तत्कालीन डॉ नीलिमा केरकेट्टा का कार्यकाल समाप्त हो गया था,  जिसके बाद से यह पद खाली पड़ हुआ था.

Related Articles