“353 करोड़ कैश में हेमंत सोरेन का भी हिस्सा”, बाबूलाल मरांडी के दावों ने बढ़ायी झारखंड की राजनीति में नयी सनसनी, बोले-
रांची। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद भी विपक्ष का हमला कम नहीं हुआ है। बाबूलाल मरांडी ने दावा कियाहै कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से जो 353 करोड़ रुपये कैश मिले हैं, उसमें हिस्सा हेमंत सोरेन का भी है। इस बयान के बाद अब सूबे की राजनीति एक बार फिर गरमा गयी है। दरअसल कल ही ED ने दावा किया था कि दिल्ली में हेमंत के बंगले से जो BMW कार मिली है, वो वो हेमंत सोरेन की नहीं, बल्कि सांसद धीरज साहू की है। इस खुलासे के बाद अब ED ने धीरज साहू को तलब किया है।
इधर बाबूलाल मरांडी ने ये कहकर सनसनी फैला दी है कि धीरज साहू के ठिकानों से जो 353 करोड़ कैश मिला है, उसमें हेमंत सोरेन का भी हिस्सा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि … खबरों से पता चला है कि जो BMW गाड़ी दिल्ली में हेमंत सोरेन के घर से, उनके नंगे पैर भागने के बाद बरामद हुई थी, वो कांग्रेस के उसी माननीय राज्यसभा सांसद श्री धीरज साहू के नाम पर है जिनके घर से 353 करोड़ रुपए बरामद किए गए थे। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यदि जांच हो तो धीरज साहू के ठिकानों से जो 353 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं, उसमें भी हेमंत का हिस्सा निकलेगा। आप इससे साफ अंदाजा लगा सकते हैं, कि भ्रष्टाचारी परिवार के मुखिया और उनके सदस्य कौन कौन हैं? तथा हेमंत के धीरज को इतनी हिम्मत कहां से मिल रही है?
इधर हेमंत के बंगले में धीरज साहू की BMW मिलने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी निशाना साधा है, उन्होंने कहा है कि ईडी ने हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित घर से जो बीएमडब्ल्यू जब्त की गई, वह कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के मानेसर स्थित घर के पते पर पंजीकृत थी। वही धीरज साहू जिनकी कंपनी से इनकम टैक्स ने 352 करोड़ रुपये जब्त किए थे. भ्रष्टाचार के दीमक को जड़ से खत्म केवल ईमानदार प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं।