आखिर जिसका अंदेशा था वही हुआ.. CM हेमंत सोरेन के नए आदेश से मईया सम्मान योजना की राशि 1000 रुपए हुए बंद, देखिए आदेश
Hemant Soren issued a new order: People jumped with joy as soon as the order was issued, so much money will come to your account too.
रांची। हेमंत सरकार ने चुनाव से पहले एक से बढ़कर एक फैसले लिए। राज्यहित में लिए फैसले की सब तरफ चर्चा हो रही थी। चुनावी घोषणा पत्र में भी हेमंत सोरेन ने कई लोकलुभावन घोषणा की है।
मंत्रिमंडल विस्तार होने से पहले जिस तरह से हेमंत सोरेन ने अग्निवीर आश्रित को नौकरी दिया उससे झारखंड में हेमंत सोरेन ने अपने सरकार की छाप दिखने को कोशिश की।
ताजा मामला महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग से है जहां एक विभागीय आदेश से तहलका मचा दिया। विभागीय सचिव के आदेश से मईया सम्मान योजना की राशि से संबंधित आदेश जारी किए।
विभाग द्वारा जारी संकल्प में कहा गया है की मईया सम्मान योजना अंतर्गत लाभुक के राशि में बदलाव किया जा रहा है।लाभुक को मिलने वाली 1000 की राशि को बदल दिया गया है।पूर्व के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया कि 28 नवंबर को मंत्रिपरिषद की बैठक में ऐसा निर्णय लिया गया।
अब मिलेंगे 2500
पूर्व में मईया सम्मान योजना अंतर्गत लाभुक को 1000 रु देने का प्रावधान था अब उसे बढ़ाकर 2500 रुपए किया गया है।हेमंत सोरेन ने पूर्व में भी ये आदेश जारी किया था कि दिसंबर से 1000 के बदले 2500 रु मासिक महिला के खाते में आयेंगे,जिसका आदेश विभाग द्वारा जारी कर दिया गया।