Hement Soren ED Case : जानिये किस तरह से होगी आज CM से पूछताछ, ED अफसरों के साथ और कौन जायेगा? स्नैक्स-टी का मिलेगा वक्त

रांची। झारखंड की राजनीति में आज का दिन जितना अहम है, उतना ही दुर्भाग्यजनक भी है। सूबे के मुख्यमंत्री से उन्ही के मुख्यमंत्री निवास में ED के अफसर मुजरिमों की भांति सवाल जवाब करेंगे। अब तक ईडी पूछताछ के लिए अपने ही हेडक्वार्टर में तलब करती रही है, लेकिन ये पहली बार होगा, जब ED अपने लाव लश्कर के साथ खुद ही CM HOUSE आ धमकेगी। माना जा रहा है कि 6 से 7 अफसरों की टीम ईडी कार्यालय पहुंच सकती है। वहीं कुछ कर्मचारी भी आयेंगे। दोपहर 12 बजे से आसपास मुख्यमंत्री निवास ईडी के अफसर पहुंच सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक सीएम सचिवालय के किसी भी कर्मचारी या अधिकारी से कोई मदद ED नहीं लेगी। मुख्यमंत्री से पूछताछ भी बंद कमरे में होगी, जिसमें किसी की भी इंट्री नहीं होगी। सीएम सचिवालय के भी कर्मचारी और अधिकारी इस दौरान काफी दूर रहेंगे। चर्चा अगर लंबी चली तो लंच और स्नैक्स का मौका दिया जायेगा, लेकिन उस दौरान भी मुख्यमंत्री को दूसरी जगह जाने की इजाजत नहीं होगी। ज्यादा संभावना है कि ED के अफसर के साथ ही लंच या स्नैक्स-टी मुख्यमंत्री लेंगे।

ईडी की टीम में अधिकारी के अलावे राईटप के लिए कुछ कर्मचारी आयेंगे। पूछताछ के दौरान जरूरी तथ्यों को कर्मचारी नोट करेंगे। कुछ इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ ईडी के अफसर आयेंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर उससे संबंधित सवाल मुख्यमंत्री से पूछे जायेंगे। चार से 5 घंटे तक पूछताछ हो सकती है, हो सकता इससे ज्यादा वक्त भी पूछताछ हो जाये। इधर पूछताछ के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती हर जगह पर होगी। शुक्रवार से ही राजधानी रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ मामले को लेकर रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के जोनल कार्यालय को पूरी तरह से अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। ईडी कार्यालय के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर सुरक्षा को और पुख्ता बना दिया गया है। सुरक्षा जांच के बिना अब कोई भी ईडी दफ्तर में प्रवेश नहीं कर पाएगा। ईडी के अफसरों को एस्कार्ट कर मुख्यमंत्री निवास तक लाया जायेगा।

इसेस पहले गुरुवार को ही ईडी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का अनुरोध किया था। पत्र में लिखा था कि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में पूछताछ करने के लिए ईडी के अधिकारी जाएंगे। पूछताछ के लिए आने-जाने के दौरान ईडी के अधिकारियों को सुरक्षा संबंधित कोई परेशानी न हो, किसी तरह की विधि-व्यवस्था बाधित न हो, इसे सुनिश्चित कराया जाए।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story