इधर प्रशासन ने 50 वर्षों से रह रही विधवा से जमीन खाली करवा कर गई, शाम होते होते जमीन मालिक भीड़ गए ग्रामीण से, फिर हो गई जम कर धुनाई..विवाद सुलझने तक पुलिस ने कराया काम बंद..देखें वीडियो

गढ़वा । जिले के भवनाथपुर में वन विभाग के चेकनाका के समीप पिछले पांच दशक से रह रही वृद्ध महिला एकशिवकली कुंवर का घर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शुक्रवार को ध्वस्त कराये जाने के बाद जमीन मालिक उमा कमलापुरी एवं रविशंकर कमलापुरी द्वारा अधिक भूमि पर नींव खोदे जाने से उग्र हुए ग्रामीणों ने जमीन मालिक की जमकर धुनाई कर दी। प्रशासन की दखल से निर्माण कार्य बंद करा दिया गया।

क्या हैं घटना

ढेकुलिया के ललती देवी, रंजू देवी, राजमुनि देवी, सरस्वती देवी, नगीना देवी, रीना देवी, शिवपति देवी, राकेश रवि, अखिलेश विश्वकर्मा, रामपवन विश्वकर्मा, दिलकेश पासवान, श्यामलाल पासवान, संजय साह, विनोद सिंह, वेद प्रकाश आर्य, बबन पासवान सहित सैकड़ो महिला पुरुष ग्रामीणों ने जमीन मालिक उमा कमलापुरी व रविशंकर कमलापुरी से आने जाने के लिए रास्ता की मांग की। इस पर उक्त जमीन मालिको द्वारा विवाद करते हुए ग्रामीणों के साथ दबंगई करने लगे।

जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। ग्रामीणों द्वारा धुनाई किये जाने की सूचना मिलते ही भवनाथपुर पुलिस के सअनि रबुल अंसारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने बताया कि ढेकुलिया आने जाने हेतु एकमात्र रास्ता है। जमीन मालिक से हमलोग 14 फीट रास्ता का मांग किया। परन्तु इनके द्वारा जबरन जेसीबी मशीन से आठ फिट पर ही नींव के लिए गढ़ा खोद दिया दिया गया तथा जबरन निर्माण कार्य भी कराया जाने लगा।

ढेकुलिया स्थित कस्तूरबा विद्यालय, बाजार, अस्पताल आने जाने हेतु ग्रामीणों का एकमात्र मुख्य पथ है। मात्र आठ फीट का रास्ता होने से बड़ी वाहनों आवागमन अवरुद्ध हो जायेगा। रास्ता का विवाद सुलझने तक पदाधिकरियों ने जमीन मालिक को निर्माण कार्य बन्द करने का आदेश दिया है। जबकि महिलाओ ने खोदे गए गढे को भर दिया है ।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story