लो कर लो बात : झारखंड में मौत के बाद भी होता है तबादला, लोग कस रहे तंज, "क्या स्वर्ग में भी ड्यूटी कराओगे, अब तो पीछा छोड़ दो"

रांची: झारखंड में मृत पदाधिकारियों का भी तबादला होता है. यह कारनामा कर दिखाया है स्वास्थ्य विभाग ने जिसने एक महीने पहले मरे हुए चिकित्सा पदाधिकारी के तबादले की अधिसूचना जारी कर दी।

दरअसल 31 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य पदाधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया. जिसमें रांची के सिविल सर्जन सहित कई जिलों के चिकित्सा पदाधिकारी एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित हुए. आश्चर्य की बात यह है कि वैसे भी पदाधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।

जून में हो चुकी है मौत

31 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना पत्र में स्पष्ट लिखा हुआ है कि डॉक्टर कृष्ण कुमार को चतरा जिला के टंडवा से स्थांतरित करते हुए सिमडेगा के जलडेगा में पोस्टिंग किया जाता है. जबकि कृष्ण कुमार की मौत 23 जून 2023 को ही हो गई है. रांची में ही इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था.

अब डॉक्टर कृष्ण कुमार का ट्रांसफर पोस्टिंग वाली अधिसूचना पत्र में नाम आने के बाद कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग तंज कस रहे ..क्या स्वर्ग में ड्यूटी कराओगे, अब तो पीछा छोड़ दो"। चतरा से लेकर रांची तक स्वास्थ्य महकमे में यह चर्चा का विषय बना है कि आखिर एक मृतक का ट्रांसफर कैसे हो सकता है।

जून में हो चुकी है मौत

31 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना पत्र में स्पष्ट लिखा हुआ है कि डॉक्टर कृष्ण कुमार को चतरा जिला के टंडवा से स्थांतरित करते हुए सिमडेगा के जलडेगा में पोस्टिंग किया जाता है. जबकि कृष्ण कुमार की मौत 23 जून 2023 को ही हो गई है. रांची में ही इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story