5500 रूपए में अपने घर लेकर आ सकते है HF Deluxe बाइक, नए लुक और कीमत से सबके दिलो में करेंगी राज

5500 रूपए में अपने घर लेकर आ सकते है HF Deluxe बाइक, नए लुक और कीमत से सबके दिलो में करेंगी राज

5500 रूपए में अपने घर लेकर आ सकते है HF Deluxe बाइक, नए लुक और कीमत से सबके दिलो में करेंगी राज हीरो मोटोकोर्प ने शुभ मुहूर्त ऑफर के तहत, अगर आप Hero HF Deluxe बाइक इस महीने खरीदते हैं तो आपको 5500 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा इसके अलग इस बाइक पर 1999 रुपये की कम से कम EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है । इतना ही नहीं बाइक पर 5000 रुपये तक का भी कैशबेक भी मिलेगा। इन सभी ऑफर को पूरी जानकारी के लिए हीरो मोटोकॉर्प शो-रूम स सम्पर्क कर सकते हैं.

HF Deluxe बाइक इंजन डिटेल्स

इंजन की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला HF Deluxe में 97.2cc का इंजन दिया है । यह इंजन 8.36 PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सिटी और हाईवे पर यह बाइक काफी अच्छा चलती है । लेकिन छोटा इंजन होने के कारण इंजन गर्म हो जाता है । इसलिए लम्बी पर जाते समय बीच-बीच में ब्रेक लेना भी जरूरी है। इस बाइक में मेटल ग्रैब रेल, ब्लैक थीम पर बेस्ड एग्जॉस्ट, क्रैश गार्ड, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसे भी पढ़े :-बजार में लॉन्च होते ही सभी नवजवानो की पसंद बन गयी है Yamaha R15 V4 बाइक, आ गयी लेकर कम कीमत में जोरदार फीचर्स

5500 रूपए में अपने घर लेकर आ सकते है HF Deluxe बाइक, नए लुक और कीमत से सबके दिलो में करेंगी राज

HF Deluxe बाइक कीमत डिटेल्स

आप अगर हीरो एचएफ डीलक्स के किक स्टार्ट ड्रम अलॉय व्हील की एक्स शोरूम प्राइस 61,870 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 73,630 रुपये है। आप अगर एचएफ डीलक्स के इस वेरिएंट को 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट करने के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 63,630 रुपये लोन मिलेगा। आप अगर 3 साल तक के लिए लोन कराते हैं और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर अगले 3 तक के लिए हर महीने आपको 2,023 रुपये किस्त देना होगा। इस वेरिएंट पर ग्राहकों को 9200 रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएगा।

HF Deluxe बाइक डिजाइन डिटेल्स

एचएफ डीलक्स 1965 मिमी लंबी, 720 मिमी चौड़ी और 1045 मिमी ऊंची है. इसका व्हीलबेस 1,235mm है. सीट की ऊंचाई 805 मिमी है. 165 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, एचएफ डीलक्स विभिन्न प्रकार के इलाकों में इस्तेमाल की जा सकती है.

यह भी पढ़े :-अपग्रेड होकार बजार में अपने लुक और माइलेज से अपनी सेल बढ़ाने आ गयी है Bajaj Pulsar 150 बाइक, कीमत पहले से भी कम

Related Articles