हाईकोर्ट का JPSC को निर्देश… सिविल सर्विस एग्जाम की आंसर सीट, कट ऑफ मार्क्स, मार्क्स स्टेटमेंट, मॉडल आंसर साइट पर करें अपलोड

रांची: हाईकोर्ट ने JPSC को सिविल सर्विस एग्जाम को लेकर बड़ा निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि जेपीएससी सातवीं से 10वीं बैच की सिविल सर्विस परीक्षा के अभ्यर्थियों के कटऑफ मार्क्स, मार्क्स स्टेटमेंट, मॉडल आंसर शीट सहित अन्य ब्यौरे वेबसाइट पर अपलोड करे। ये फैसला सोनू कुमार रंजन एवं अन्य अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया। जस्टिस आनंदा सेन की कोर्ट में चली सुनवाई में अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने याचिकाकर्ताओं का पक्ष रखते हुए कहा कि 7वीं से 10वीं बैच के लिए संयुक्त रूप से ली गई जेपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की मेरिट लिस्ट वर्ष मई 2022 में जारी हो गई है।

इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को पोस्टिंग भी दे दी गयी है। जेपीएससी ने टॉपर, सफल और असफल अभ्यर्थियों को अब तक कट ऑफ मार्क्स , मार्क्सी स्टेटमेंट, मॉडल आंसर शीट और आंसर कॉपी की छाया प्रति देखने का अवसर नहीं मिल पाया है। अभ्यर्थियों ने इसे लेकर जेपीएससी को आवेदन भी दिया था। कई अभ्यर्थियों ने आरटीआई के तहत अपनी कॉपियों की छाया प्रति भी मांगी थी। बता दें कि कई तरह के विवादों और रिजल्ट में कई संशोधनों के बाद कुछ महीने पहले जेपीएससी ने सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया था।

आपको बता दें कि जेपीएससी के खुद के कार्यालय आदेश में यह जिक्र है कि अभ्यर्थियों का मार्क्सज स्टेटमेंट, मॉडल आंसर शीट और उनकी कॉपी की प्रतिलिपि जल्द से जल्द दी जाती है। इसके बावजूद पांच-छह बाद भी आयोग ने अब तक यह सेवा उपलब्ध नहीं कराई है। मार्क्स अपलोड नहीं होने से आगामी परीक्षा की तैयारी करने में अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई अगले हफ्ते निर्धारित की है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story