हिमंता ने पूछा, जब शुक्रवार को छु्ट्टी हो सकती है, तो फिर मंगलवार को क्यों नहीं ? क्या सरकार एक समुदाय के लिए है…

Himanta asked, when there can be a holiday on Friday, then why not on Tuesday? Is the government for one community...

रांची। झारखंड में चुनाव प्रचार अब सिर्फ डोर टू डोर रहा है। इस बीच भी जुबानी जंग जारी है। भाजपा के फायर ब्रांड नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि क्या झारखंड की JMM-कांग्रेस सरकार सिर्फ एक विशेष समुदाय के लिए है? अगर शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए स्कूल में छुट्टी दी जाती है, तो हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए भी छुट्टी देनी चाहिए की नहीं?

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जमशेदपुर के आसपास कट्टरता धीरे-धीरे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि हम मुसलमान या किसी खास धर्म के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि हम उनके खिलाफ हैं जो यहां रहकर पाकिस्तान का झंडा फहराते हैं और पाकिस्तान का नारा लगाते हैं.

जो 370 धारा लाना चाहते हैं हम उनके खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव कट्टरता के खिलाफ है। वोट बैंक के लालच में झारखंड को घुसपैठियों का केंद्र बना रही JMM-Cong सरकार को प्रदेश की जनता सबक सिखाने जा रही है।

उन्होने कहा कि झारखण्ड में JMM-Cong सरकार ने घुसपैठियों को बढ़ावा दिया और हमारे जनजातीय समाज के भविष्य के साथ समझौता किया। प्रदेशवासियों, इनकी तुष्टीकरण की राजनीति को अब खत्म किया जाएगा, और आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को सत्ता में लाया जाएगा।

पलामू जनसभा में हम कमल खिलाने का आह्वान करते हैं। JMM-Cong की सरकार लोगों को ठगने में माहिर है। वृद्ध पेंशन बंद कर मैय्या सम्मान दिया और घर में सास-बहु को लड़वा दिया। भाजपा की सरकार वृद्ध पेंशन भी देगी और गोगो दीदी के अंतर्गत महिला को आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी।

Jharkhand: अधिवक्ताओं को राज्य सरकार ने दिया तोहफा, पेंशन राशि बढ़ी, ये सुविधाएं भी मिलेगी

Related Articles

close