बन्ना गुप्ता को तुरंत गिरफ्तार करे, हिमंता बिस्वा सरमा ने आखिर क्यों की ऐसी मांग?, कहा , चुनाव आयोग को एक्शन लेना चाहिये

Banna Gupta should be arrested immediately, why did Himanta Biswa Sarma make such a demand? He said, Election Commission should take action.

Himanta Biswa Sarma : बन्ना गुप्ता को गिरफ्तार करने की मांग हिमंता बिस्वा सरमा ने की है। हिंदू कट्टरपंथी को लेकर दिये एक बयान पर हिमंता ने मंत्र बन्ना गुप्ता को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने सांप्रदायिक बयान देकर समाज में वैमन्षयता फैलाने का काम किया है। ऐसे नेता को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिये। दरअसल बन्ना गुप्ता ने एक चुनावी सभा में कहा कि कोई हिंदू कट्टपंथी अगर बबलू भाई…नौशाद भाई के घर में घुसने का प्रयास करेगा, तो बन्ना गुप्ता उसका विरोध करेगा।

इसी बयान पर हिमंता बिस्वा सरमा ने बन्ना गुप्ता को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या कट्टरपंथी सिर्फ हिंदुओं में होते हैं? क्या कोई मुस्लिम कट्टरपंथी, हिंदूओं के घर में घुसने का प्रयास करेगा, तो क्या बन्ना गुप्ता उसके लिए भी खड़े रहेंगे? लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं कहा, इसका मतलब ये हुआ कि बन्ना गुप्ता ने हिंदूओं को दागदार बनाने की कोशिश की। हिमंता ने कहा कि बन्ना गुप्ता को ऐसा सबक सीखाना चाहिये, कि हिदुओं के खिलाफ बयान की वो हिम्मत नहीं कर सके।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇 👇…

 

वहीं बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर चली ईडी की छापेमारी पर भी हिमंता ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ईडी की रेड किसी नेता के घर पर नहीं पड़ा है, बल्कि ये छापेमारी वैसे लोगों के घरों पर पड़ा है, जो बांग्लादेशी घुसपैठियों को लाते हैं और फिर यहां का डाक्यूमेंट बनाकर, यहां का उन्हें नागरिकता दिला देते हैं।

Related Articles

close