हिमंता तस्करी…गुंडागर्दी करता है, हटाना बहुत जरूरी है…पप्पू यादव के गंभीर आरोप, हिमंता ने कहा था, नहीं जानता कौन है पप्पू यादव

Himanta is involved in smuggling...hooliganism, it is very important to remove him... Pappu Yadav makes serious allegations, Himanta had said, he doesn't know who Pappu Yadav is

Pappu Yadav Vs Himanta Biswa Sarma: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस के चुनाव प्रचार में जुटे राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पप्पू यादव ने कहा, “वह तस्करी, सुपारी, जानवर के पैसे से चुनाव अभियान करते हैं। वह गुंडागर्दी करते हैं उन्हें हटाना बहुत जरूरी है। वह देश और इंसानियत के दुश्मन हैं। 20 साल ये लोग थे तब क्यों नहीं घुसपैठिए को निकाले..मैं आपसे पूछता हूं।”

पप्पू यादव ने सिर्फ हिमंता पर ही नहीं, बल्कि पीएम मोदी के खिलाफ भी संगीन बातें रही। पीएम समेत भाजपा के कई नेताओं के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए कटाक्ष किए। पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा आदिवासियों की सरकार को खत्म करना चाहती है। हेमंत सोरेन किसी तरह बच गए।

वरना उन्हें जेल में ही मार डालने का षड्यंत्र रचा गया था। पप्पू ने यह भी कहा कि भाजपा को बहुमत मिला, तो सबसे पहले आदिवासियों को किनारे कर कहा रघुवर दास को सीएम बनाए जाएगा।

अभी छत्तीसगढ़ में 1900 एकड़ जमीन आदिवासियों से छीनकर अदाणी को दे दी। ओडिशा में भी 3200 एकड़ अडाणी को दे दी है। यहां उनकी सरकार बनी, तो यही काम होगा।

पप्पू यादव को नहीं जानता- हिमंता

बता दें कि झारखंड चुनाव में धुआंधार प्रचार कर रहे असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि वह पप्पू यादव को नहीं पहचानते हैं। पप्पू यादव की टिप्पणियों के बारे में पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि “मैं नहीं जानता कि पप्पू यादव कौन हैं।

झारखंड बंगाली समिति का होगा विस्तार, 3 सितंबर को दुमका में आयोजित होगा जोनल सेमिनार, तैयारी पूरी

“बता दें कि 6 नवंबर को सांसद पप्पू यादव ने झारखंड में मीडिया के सामने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की आलोचना करते हुए कई विस्फोटक टिप्पणियां की थीं।

पप्पू यादव ने मीडिया के सामने हिमंता बिस्वा सरमा के आपराधिक इतिहास को भी उजागर किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा उग्रवादी संगठन उल्फा को धन मुहैया कराने में शामिल रहे हैं और टाडा मामले में भी आरोपी हैं।

इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया था कि हिमंत बिस्वा सरमा कांग्रेस नेता मानवेंद्र शर्मा की हत्या में शामिल थे और मुख्यमंत्री के घर से हथियार बरामद हुए थे, जिसके चलते आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

Related Articles

close