कनाडाई उच्चायोग के बाहर हिंदू-सिख कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल, कनाडा में मंदिर तोड़ने से भड़के

Delhi News: कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तान समर्थक भीड़ द्वारा एक हिंदू मंदिर पर हमले के विरोध में हिंदू और सिख कार्यकर्ताओं ने रविवार को दिल्ली स्थित कनाडा के उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया. विभिन्न हिंदू संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन के आह्वान के बाद चाणक्यपुरी के राजनयिक एन्क्लेव में कनाडा के उच्चायोग के सामने सुरक्षा बढ़ा दी गई. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में कर्मियों को तैनात किया गया है और कई स्तरों पर बैरिकेडिंग की गई है.

बैरिकेड्स लांघकर उच्चायोग में घुसने की कोशिश

हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस बैरिकेड्स लांघकर उच्चायोग में घुसने की कोशिश. प्रदर्शनकारी अपने हाथों में  हिंदू और सिख एकजुट हैं’ और भारतीय कनाडा में ‘हिंदू मंदिरों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.’ 

खालिस्तानी समर्थकों ने किया था हिंदू मंदिर पर हमला
बता दें कि 4 नंबवर को कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानी समर्थकों ने एक हिंदू मंदिर और श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया था, उस दौरान वहां एक वाणिज्य दूतावास शिविर चल रहा था. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हिंदू मंदिर पर हुए इस हमले की निंदा की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस हमले को निंदनीय करार दिया था.

बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन
हिस हमले के बाद ब्रैम्पन मंदिर के बाहर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे. एक कनाडाई पुलिस अधिकारी हरिंदर सोही को खालिस्तान समर्थक प्रदर्शन में भाग लेने के लिए निलंबित कर दिया गया था.

चार लोग गिरफ्तार
कनाडा के अधिकारियों ने हिंसा और उसके बाद हुए विरोध प्रदर्शनों के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सबसे ताजा गिरफ्तार भारत में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के शीर्ष कार्यकर्ता इंद्रजीत दोसलकी है. गोसल मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का सहयोगी था.

Related Articles

close