HIT एंड RUN कानून: ड्राइवर से ‘औकात’ पूछने वाले कलेक्टर हटाए गए, CM ने लिया एक्शन, मैं खुद मजदूर का बेटा, बोले इस तरह की भाषा उचित नहीं, VIDEO

HIT एंड RUN कानून। देश व्यापी ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर की हड़ताल के बाद ड्राइवर के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता में कलेक्टर द्वारा अमर्यादित भाषा का उपयोग करने के मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर किशोर कन्याल को जिलाधिकारी के पद से हटा दिया है।

शाजापुर में ट्रक डाइवर्स से जुड़ी घटना को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटा दिया है. ड्राइवर से ‘औकात’ पूछने वाले बयान को लेकर जिलाधिकारी के खिलाफ यह एक्शन लिया गया है.

क्या है मामला

बता दें कि ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल के बीच शाजापुर के कलेक्टर का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें वह एकमीटिंग के दौरान एक ड्राइवर से ‘औकात’ पूछते नजर आ रहे हैं. बाद में कलेक्टर किशोर कान्याल ने इस शब्द के इस्तेमाल को लेकर अफसोस प्रकट किया था.

दरअसल, ड्राइवर यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग के दौरान कलेक्टर अपना आपा खो बैठे थे. वीडियो में नजर आ रहा है कि जब ड्राइवर्स के एक प्रतिनिधि ने कलेक्टर से ठीक ढंग से बातचीत करने का आग्रह किया तो उन्होंने ड्राइवर्स और अन्य से कानून अपने हाथ में नहीं लेने को कहा. साथ एक एक व्यक्ति से बोले, क्या करोगे तुम

शादी तय हुई, तो दो लड़कियां हुई घर से फरार, परिजनों ने दर्ज कराया अपहरण का मामला, तो हुआ ये बड़ा खुलासा

Related Articles

close