राजनीति में हिट…पढ़ाई में सुपरहिट: जयराम महतो के पीएचडी का थर्ड प्रोग्रेस रिपोर्ट रहा कामयाब, सिर्फ चार दिन की तैयारी में पूरी की रिपोर्ट

Hit in politics...Superhit in studies: Third progress report of Jairam Mahato's PhD was successful, report completed in just four days of preparation.

Jairam Mahto News: छात्र राजनीति से निकलकर वैसे तो कईयों ने राजनीति में मुकाम तो बनाया है, लेकिन चंद लोग ही होंगे, जो विधायक-सांसद बनने के बाद भी छात्र बने हुए हैं। वैसे ही एक नेता हैं जयराम महतो। नये दौर के ये विधायक आज भी स्टूडेंट हैं और उसी दृढिता के साथ पढ़ाई कर रहे हैं, जैसे कोई सामान्य छात्र करता है। BBMKU में PHD के स्टूडेंट जयराम महतो अभी भी पढ़ाई कर रहे हैं।

 

इंग्लिश लिट्रेचर में पीएचडी कर रहे जयराम महतो ने गुरुवार को थर्ड वार्षिक प्रोग्रेस रिपोर्ट दिया। जयराम महतो ने प्रोग्रेस रिपोर्ट के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि आज BBMKU में PHD (ENG. LIT.) 3rd वार्षिक Progress रिपोर्ट सफल रहा। पिछले चार दिनों का तैयारी हमारे लिए चुनौती था, संघर्ष जारी है. विश्वविद्यालय और विधानसभा के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए जीवन की धारा को आगे प्रवाहित करने के लिए प्रयासरत हैं।

 

विधानसभा सत्र के तुरंत बाद ये एनुअल प्रोग्रेस रिपोर्ट देना था। इसलिए पिछले चार दिनों से वो राजनीतिक गतिविधियों से पूरी तरह से दूर थे। वो बिनोद बिहारी महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण करने भी चुपचाप पहुंचे थे और फिर तुरंत ही वापस लौट गये थे। उन्होंने खुद बताया कि बलियापुर उनके दिल के काफी करीब है।

CHC गोविंदपुर मामला : HWC आसना के CHO की प्रतिनियुक्ति दूसरे प्रखंड में, कैसे हो स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार

ऐसे में अगर लोगों ने उनके आने की जानकारी होती तो प्रशंसकों की भीड़ लग जाती और फिर उनका काफी समय उधर ही निकल जाता, इसलिए एनुअल रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए वो ठीक 11 बजे पहुंचे और फिर 15 मिनट के बाद वहां से निकल गये। जयराम महतो ने कहा कि अब वो फिर से क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान लगायेंगे।

Related Articles

close