कोविड-19 की तरह नहीं फैलने देंगे HMPV…,चीन में फैलते वायरस को लेकर भारत ने WHO से कह दी ये बात

India on China HMPV Virus: कोविड महामारी के बाद वहां के वायरस और बीमारियों पर पूरी दुनिया की नजर रहती है. कई मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि चीन में एक बार फिर से नए वायरस का आंतक फैल चुका है. इस वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) बताया जा रहा है. हालांकि इसे लेकर अभी चीन की ओर से कोई जानकारी नहीं साझा की गई है. लेकिन इस बार पुष्टी करने से पहले ही भारत ने अपनी  सतर्कता बढ़ा दी है.

भारत सरकार की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन से चीन की स्थिति के बारे में समय पर ज्यादा से ज्यादा अपडेट देने को कहा गया है. इस बात की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि पड़ोसी मुल्क के मौजूदा हालात को लेकर और भारत की जरुरतों को लेकर शनिवार को महानिदेशक की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैठक की गई. जिसमें ऐसे स्वास्थय सेवाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

चीन की स्थिति के बारे में समय पर दें अपडेट

भारत सरकार के स्वास्थय मंत्रालय की ओर से कहा गया कि बैठक में WHO, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और एम्स के साथ-साथ अन्य कई अस्पतालों के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘सरकार सभी उपलब्ध चैनलों के माध्यम से स्थिति पर नज़र रख रही है और डब्ल्यूएचओ से भी चीन की स्थिति के बारे में समय पर अपडेट साझा करने का अनुरोध किया गया है.’

क्या शारदा सिन्हा को लेकर बेटे की एक मुराद पूरी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, मां की विदाई बेला में कह दी अपने दिल की बात....

सोशल मीडिया पर इन दिनों कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें चीन के अस्पतालों में मरीजों की संख्या को बढ़ते हुए दिखाया गया है. हालांकि इन सभी दावों को लेकर चीन की ओर से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन यह माना जा रहा है कि चीन एक बार फिर नए संकट से ग्रसित हो चुका है. हालांकि HMPV वायरस को लेकर कहा जा रहा है कि ये वायरस कोरोना की तरह खतरनाक नहीं होगा.

क्या है ये नया वायरस HMPV

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस शुरूआती तौर पर किसी भी आम इंसान को काफी सामान्य लगेगा. सर्दियों के दिनों में इसमे होने वाले लक्षण आम है. जैसे की सर्दी, जुकाम और सर्द दर्द की परेशानी होती है. हालांकि जैसे-जैसे ये वायरस शरीर के अंदर बढ़ता है, इंसान को सांस लेने में भी समस्या होने लगती है. इस वायरस के कारण बुजुर्ग और बच्चे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं. ये भी कोविड की तरह आपके इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है साथ ही कोविड-19 की तरह खांसने या छींकने से निकलने वाली ड्रॉप के ज़रिए फैलता है.

Related Articles

close