गृहमंत्री बाल-बाल बचे : चुनाव प्रचार के दौरान गृहमंत्री का रथ बिजली के तार से टकराया, अमित शाह को कार में बैठाकर किया गया रवाना

नागौर(राजस्थान)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बाल-बाल बच गये। थोड़ी सी चूक होती, तो वो बिजली की तार की चपेट में आ गये होते। दरअसल सभा स्थल की ओर जाते समय गृहमंत्री का रथ ऊपर से गुजर रही बिजली (LT) लाइन से टकरा गया। जिसके बाद तेज चिंगारी के साथ तार नीचे सड़क पर आ गिरा। रथ को फौरन रोका गया और अमित शाह को दूसरी गाड़ी में बैठाकर रवाना किया गया।

घटना राजस्थान के नागौर के परबतसर में हुआ। फिलहाल किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। केंद्रीय मंत्री सकुशल अपनी सभास्थल तक पहुंच गए थे। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को परबतसर (नागौर) के बिडियाद गांव से चौपाल कर गृह मंत्री रथ पर सवार हुए। उन्हें परबतसर के गणेश मंदिर स्थित सभास्थल तक जाना था। वहां से करीब एक किमी आगे आकर डंकोली मोहल्ले में रथ का ऊपरी हिस्सा बिजली लाइन से टकरा गया। मोहल्ले में तार नीचे लटक रहे थे।

बिजली लाइन से चिंगारियां उठने लगीं। कुछ आगे जाकर रथ को रोका गया। काफिले में शामिल नेता और सुरक्षाकर्मी दौड़कर रथ तक पहुंचे। उन्होंने अमित शाह को सुरक्षित कार में बैठाया और सभास्थल की ओर रवाना हुए। हादसे के करीब एक घंटे बाद तक पूरे इलाके की बिजली बंद रखी गई। तत्काल डिस्कॉम (बिजली विभाग) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उधर, शाम करीब पौने पांच बजे अमित शाह सभास्थल पर पहुंचे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story