रांची जमीन कारोबारी गोलीकांड मामले में गृह सचिव ने लिया संज्ञान, DC और SSP से मांगी रिपोर्ट

रांची : राजधानी रांची में भू-माफिया और जमीन दलालों पर सभी थानेदारों और अंचलाधिकारियों को कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है जिसके बाद कारोबारियों और दलालों के बीच हड़कंप मच गया है. इसी बीच राजधानी रांची में जमीन कारोबारी अवधेश यादव गोलीकांड मामले का गृह सचिव अविनाश कुमार ने संज्ञान लिया है. साथ ही मामले में गृह सचिव ने जिला डीसी और एसएसपी से रिपोर्ट भी मांगी है.

गृह सचिव ने इसे लेकर आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि घटना में संभावित सभी अभियुक्तों के खिलाफ 107 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई शुरू हुई है उसके अलावे उनपर अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अवधेश यादव पर गोली चलाने वाला चितरंजन जाना-माना एक भू-माफिया है. जिसके खिलाफ स्थानीय थाना में एक से अधिक कई मामले लंबित हैं. गृह सचिव द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि पूर्व में दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए घटना की जांच और इस तरह की कई घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के संबंध में रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

आपको बता दें, जिले के कांके थाना क्षेत्र स्थित ब्लॉक चौक के पास जमीन कारोबारी अवधेश कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी थी. वो अभी अस्पताल में भर्ती है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इस गोलीकांड मामले में 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब इस मामले में गृह सचिव अविनाश कुमार ने संज्ञान लिया है और डीसी और एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story