महंगा हो गया Honda Activa, नए मॉडल को मिला ये खास फीचर, जानें कितनी बढ़ गई कीमत?
Honda Activa New Features: होंडा एक्टिवा 125 का नया मॉडल मार्केट में लॉन्च किया गया है. इस स्कूटर के फीचर्स में बदलाव किया गया है. होंडा के स्कूटर में अपडेट के साथ ही इसकी कीमत में भी इजाफा हुआ है.
होंडा एक्टिवा में पहले एलसीडी डिसप्ले मिलती थी, जिसकी जगह अब 4.2-इंच की TFT डिस्प्ले लगी मिलने वाली है. स्कूटर की इस डिस्प्ले को होंडा के रोडसिंक एप (Roadsync app) के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.
Honda Activa की बदल गई स्क्रीन
नए होंडा एक्टिवा में मिलने वाली इस TFT डिस्प्ले के जरिए अब आपके फोन पर आने वाली रिंग का नोटिफिकेशन स्कूटर की स्क्रीन पर नजर आएगा. कॉल अलर्ट के फीचर के साथ ही नेविगेशन असिस्ट का फीचर भी शामिल किया गया है. एक्टिवा के नए मॉडल में एक और बड़ा अपडेट ये हुआ है कि इसमें USB Type C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, जिससे लोग अब कभी भी और कहीं भी अपने मोबाइल फोन को चार्ज कर सकते हैं.
होंडा के स्कूटर की पावर
होंडा एक्टिवा 125 में और कोई खास बदलाव नहीं किया है. इस स्कूटर में पहले की तरह 123.9 cc फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जिससे इस टू-व्हीलर को 8.4 hp की पावर मिलती है और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस स्कूटर में लगी मोटर के साथ स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है.
Honda Activa की नई कीमत
होंडा एक्टिवा का नया मॉडल छह रंगों में भारतीय बाजार में लाया गया है. एक्टिवा के DLX वेरिएंट की कीमत 94,442 रुपये से शुरू है. वहीं इसके टॉप H-स्मार्ट वेरिएंट की कीमत key fob और की-लैस इग्नीशन के साथ 97,146 रुपये है. इस स्कूटर में दी गई महंगी एमिशन मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी के साथ कीमत में कुछ इजाफा भी हुआ है. होंडा एक्टिवा की एक्स-शोरूम प्राइस 80,256 रुपये से शुरू है. इससे पहले दिल्ली में स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 76,684 रुपये से शुरू थी.
2025 होंडा एक्टिवा के DLX वेरिएंट की कीमत जो 94,442 रुपये रुपये से शुरू है, उसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 79,184 रुपये थी. वहीं H-स्मार्ट वेरिएंट की कीमत पहले 82,684 रुपये थी, जो कि अब बढ़कर 97,146 रुपये हो गई है.महंगा हो गया Honda Activa, नए मॉडल को मिला ये खास फीचर, जानें कितनी बढ़ गई कीमत?