मंत्री के OSD का हनी ट्रैप: “2 करोड़ दो, नहीं तो रेप केस में फसा दूंगी” अवर सचिव ने दर्ज करायी महिला के खिलाफ FIR, हुई गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Honey Trap: “2 करोड़ दो, नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी” मंत्री के OSD हनी ट्रैप में फंस गये हैं। महिला ने उन्हें रेप के मामले में फंसाने की धमकी दी है और इसके बदले में उनसे 2 करोड़ रुपये की मांग की है। मामला मध्यप्रदेश का जहां, जहां महिला ने जल संसाधन विभाग के मंत्री तुलसी सिलावट के OSD डॉ. जीवन रजक को पैसे नहीं देने की कंडीशन में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी है। रजक ने पुलिस में महिला के खिलाफ हनी टैप में फंसाने के मामले में एफआईआर करवाई है।

मांग पूरी नहीं होने पर उसने कांट-छांटकर तैयार किया अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर बदनाम करने की भी बात कही थी। शिकायत की जांच के बाद हबीबगंज पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। वह मूलत: रीवा की रहने वाली है। उसके खिलाफ कई और लोगों ने भी शिकायत कर रखी है।डॉ. जीवन रजक मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के ओएसडी रह चुके हैं। पुलिस ने बताया कि डॉ. जीवन के पास पिछली साल 7 जुलाई 2023 को एक महिला का कॉल आया था।

कॉल रीवा की रहने वाली एक महिला ने किया था। महिला रजक को धमका रही है और झूठे रेप केस में फंसाने की धमकियां दे रही है। उन्होंने बताया कि महिला उन्हें करीब 11 महीने से लगातार परेशान कर रही है और धमकियां दे रही है।डॉ. जीवन रजक फिलहाल पीएचई विभाग में अवर सचिव के पद पर पदस्थ हैं। पुलिस ने रजक की शिकायत के आधार पर जब जांच की तो पता चला कि आरोपी महिला ने इससे पहले भी उत्पीड़न के केस दर्ज करवाएं हैं। पुलिस के मुताबिक महिला ने रीवा शहर में ही 32 लोगों के खिलाफ उत्पीड़न के केस दर्ज करवाएं हैं।

इन मामलों को कोर्ट ने झूठा मानते हुए खारिज कर दिया था. पुलिस का दावा है कि जांच में अब तक ये मामले देखे गए हैं आगे और भी मामले महिला के द्वारा किए गए सामने आ सकते हैं। अवर सचिव रजक ने पुलिस को बताया है कि महिला आए दिन उनके ऑफिस में किसी न किसी काम को लेकर आती रहती थी. अब वह उन्हें लगातार धमका रही है।

महिला आए दिन उनके शिवाजी नगर स्थित घर पहुंच जाती है और उन्हें शोर मचाकर कॉलोनी में बदनाम करने की धमकी देती है. महिला बहुत शातिर है, वह इससे पहले भी कई अधिकारियों को अपना शिकार बना चुकी है और वह पहले उन लोगों से करीबी बनाती है इसके बाद उन्हें रेप केस के आरोप में फंसाने की धमकी देकर पैसे मांगती है. मानसिक रूप से बुरी तरह परेशान होने पर डा. रजक ने घटना की लिखित शिकायत थाने में की थी।

साथ ही महिला द्वारा समय-समय पर उन्हें धमकाने संबंधी साक्ष्य भी संलग्न किए थे। जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार को महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि महिला के खिलाफ रीवा पुलिस में भी कई शिकायत दर्ज हैं।

Related Articles

close