ब्रेकिंग- डाक्टरों व पारा मेडिकल कर्मियों का मानदेय बढ़ा, 5% इक्रीमेंट पर लगी मुहर, जानिये किन्हे मिलेगा लाभ
धनबाद। DMFT के तहत काम कर रहे डाक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ के लिए अच्छी खबर है। डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों के मानदेय में 5 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गयी है। दरअसल जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट, धनबाद के अन्तर्गत धनबाद जिला के स्वास्थ्य सेवा के सुदृढीकरण के लिए चिकित्सा पदाधिकारी एवं पारा मेडिकल कर्मियों की संविदा पर सेवा ली जा रही है।मानदेय में ये बढ़ोतरी अक्टूबर 2022 से होगी।
दरअसल DMFT प्रबंधकीय समिति की बैठक 27 सितंबर 2022.को हुई थी, जिसमें पूर्व से संविदा पर कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारियों एवं पारा मेडिकल कर्मियों को DMFT Governing council के निर्णय के तिथि से मानदेय बढोत्तरी का मुद्दा उठा था। धनबाद जिले में Outsourcing Agency के माध्यम से जिलों के अलग-अलग अस्पतालों के लिए स्वास्थ्यकर्मियों और डाक्टरों की सेवाएं ली जा रही है। JAPIT द्वारा Outsourcing Agency के माध्यम से जिलों में विभिन्न कार्यालयों में आपूर्ति किये जा रहे Manpower को देय Increment के समान Increment दिये जाने के DMFT Managing Committee के निर्णय को DMFT Governing council ने भी स्वीकृत किया है।
लिहाजा डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों प्रावधानित Increment की दर यथा 5% Annual increament के आधार पर संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी, पारा मेडिकल कर्मियों एवं अन्य कर्मियों को DMFT न्यास परिषद की बैठक की कार्यवाही की निर्गत की तिथि यथा दिनांक 18.10.2022 के प्रभाव से 5% Annual Increment देने का फैसला लिया गया है।