एक ही परिवार के 5 लोगों को उतारा मौत के घाट, फिर हत्यारे ने खुद भी फांसी पर लटककर दे दी जान, चौकाने वाली वजह आयी सामने
रायगढ़ (एजेंसियां) । छत्तीसगढ़ में एक बड़ी दर्दनाक घटना हो गयी। सरफिरे युवक ने एक परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया, फिर खुद भी फांसी से लटक गया। घटना छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की है। जहां पांच लोगों की हत्या के बाद हत्यारे ने खुद फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा मौके पर पहुंचे।
जिले के थरगांव ग्राम में एक ही परिवार के पांच लोगों की हथौड़ा और टंगिया से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद फांसी के फंदे से लटक गया। घटना की सूचना मिलते ही थरगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
जघन्य हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। एसपी ने कहा कि अभी तक इस हत्याकांड के पीछे की वजह का पता नहीं चला है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का यह थाना सलिहा थाना महासमुंद जिले की सीमा से लगा हुआ है। यह सारंगढ़ से 22 किलोमीटर दूर है।
घर के अलग-अलग कमरे में 2 मासूम बच्चे, 2 महिला और एक पुरुष की खून से लथपथ लाश मिली। मौके पर हथौड़ा और कुल्हाड़ी भी मिले हैं। मरने वालों में 56 साल का हेमलाल, उसकी 50 साल की पत्नी जगमती, उनकी बेटी मीरा और 2 मासूम बच्चे शामिल हैं। वहीं फांसी पर लटके युवक की शिनाख्त 27 साल के पप्पू टेलर के रूप में हुई है। आशंका है कि प्रेम प्रसंग को लेकर पप्पू टेलर ने ही वारदात को अंजाम दिया है।
पप्पू टेलर का मीरा से था अफेयर
जानकारी के मुताबिक, पप्पू टेलर पड़ोसी था और उसका मीरा के साथ अफेयर चल रहा था। पहले भी अफेयर को लेकर विवाद हुआ था और पप्पू टेलर को जेल भेजा गया था। आशंका जताई जा रही है कि, जेल से छूटने के बाद विवाद और बढ़ा, तो उसने सभी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, मीरा की शादी हो चुकी है और वह भाई की शादी के लिए अपने मायके आई हुई थी। शादी की तैयारी को लेकर भाई बाजार गया हुआ था। इसी दौरान यह वारदात हुई।