भीषण बस हादसा : बस-डंपर में जोरदार टक्कर के बाद लगी भीषण आग, 12 यात्री जिंदा जले, 16 जले यात्रियों की हालत गंभीर

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग लग गई, जिससे बस में जलकर 12 लोगों की मौत की खबर है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं, हादसे में 16 लोग झुल गए, जिनको पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा बस और डंपर के आमने-सामने से टकराने की वजह से हुआ है। गुना के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद हैं।

हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ। बस गुना से आरोन तरफ जा रही थी। तभी एक डंपर से बस की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बस पलट गई और उसमें आग लग गई। फिलहाल बस में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए और फंसे लोगों को निकाला।

बस में आग लगने की घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए। सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिसकर्मी इसे ठीक कराते नजर आए। गुना से आरोन जा रही सिकरवार बस में बुधवार रात करीब 8.30 बजे डंपर ने टक्कर मार दी। इसके बाद बस में आग लग गई, जिसमें लगभग छह सवारियों के जलने की सूचना है।

रोज की तरह 32 सीटर सिकरवार बस बुधवार रात करीब आठ बजे गुना से आरोन के लिए रवाना हुई। अभी बस जिला मुख्यालय से करीब सात किमी दूर घूम घाटी पर पहुंची ही थी की एक डंपर ने टक्कर मार दी। इसके बाद बस घाटी से टकराई और आग लग गई। इस हादसे में 12 लोगों की जलने से मौत हो गई।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story