शिक्षक की क्रूरता : एक दिन स्कूल ना आने की दी खौफनाक सजा, नर्सरी के बच्चे की बेरहमी से पिटाई

कोडरमा : दक्षिणी पंचायत में एक निजी विद्यालय के शिक्षक का अमानवीय चेहरा सामने आया है यहां शिक्षक ने प्री नर्सरी के छात्र की सिर्फ इसलिए जम कर पिटाई कर दी, क्योंकि बच्चा एक दिन विद्यालय में अनुपस्थित हो गया था मामला मरकच्चो मध्य पंचायत के रोशनबागी में संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल का है। घटना शुक्रवार सुबह की है , जानकारी के अनुसार, पांच वर्षीय मो टाइगर उक्त विद्यालय में प्री नर्सरी का छात्र है.

पिछले दिन वह अपने स्कूल नहीं आया था. शुक्रवार को जब बच्चा विद्यालय पहुंचा, तो शिक्षक नकुल यादव आग बबूला हो गये और बच्चे की जम कर पिटाई करने लगे बच्चे की चीख से आसपास के लोग विद्यालय के पास पहुंचे पिटाई होता देख किसी ने बच्चे के परिजन को इसकी सूचना दी इसके बाद बच्चे के परिजन विद्यालय पहुंचे परिजनों ने अपने बच्चे को दर्द से बिलबिलाता हुआ पाया बच्चे के कनपटी पर थप्पड़ के तथा उसकी पीठ पर छड़ी के कई निशान थे बच्चा दर्द से चीख रहा था.

परिजन आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले गये और उसका प्राथमिक उपचार कराया घटना से बच्चा पूरी तरह सहमा हुआ है। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस से भी इसकी शिकायत की इसके बाद पुलिस विद्यालय पहुंची व आरोपी शिक्षक से पूछताछ की. मामले लेकर पूछे जाने पर बीइइओ जगरनाथ प्रसाद ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में आया है शनिवार को इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story